एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि सिगरा थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय अपनी टीम के साथ चेकिंग में लगे थे। इसी क्रम में रोडवेज चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग रोडवेज में संदिग्धों की तलाश में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान चौकी प्रभारी एक युवक पीठ पर बैग लिए हुए दिखायी दिया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस को शक हुआ तो दौड़ा कर युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। युवक के बैग से 1.94 किलोग्राम हिरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम मलिक निवासी टिकरा थाना जैदपुर जिला बाराबंकी बताया। आरोपी ने कहा कि 16 अगस्त को वह हेरोइन से भरा बैग लेकर गोसाइगंज से चला था। बनारस के रोडवेज पर सोनभद्र से आने वाले किसी व्यक्ति को यह बैग देना था इसके पहले ही वह पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि पहाड़ों पर हेरोइन की मांग बहुत बढ़ गयी है, उसके द्वारा लायी जा रही हेरोइन की सप्लाई भी पहाड़ पर होनी थी। आरोपी ने बताया कि हम लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर हेरोइन पहुंचाने वालों की पहचान नहीं रखते हैं। सारा काम विश्वास पर होता है। आरोपी ने गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी भी पुलिस को दी है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने जा रही है।
यह भी पढ़े:-बिना लाइफ जैकेट पहनाये कराया नौका विहार तो लगेगा जुर्माना
यह भी पढ़े:-बिना लाइफ जैकेट पहनाये कराया नौका विहार तो लगेगा जुर्माना