वाराणसी

बुआ ने पाल-पोस कर बड़ा किया, भतीजे ने मांगी 2.5 करोड़ की रंगदारी

सिगरा पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, गलत संगत ने युवक को पहुंचा दिया जेल

वाराणसीJan 24, 2020 / 05:22 pm

Devesh Singh

बीएचयू की सोशल साइंस फैकल्टी से रिटायर्ड प्रोफेसर डा.आशा रानी मेहरोत्रा सिगरा के सम्मपूर्णानंद नगर कॉलोनी में रहती है। वह अविवाहित है इसलिए अपने बड़े भाई के बेटे मनीष को पाल-पोस कर बड़ा किया था। बुआ ने अपने भतीजे की सभी जरूरत को पूरा किया था। जब जितना पैसा मांगता था बुआ खुशी-खुशी उसे दे देती थी। मनीष की दोस्ती कुछ गलत लोगों से हो गयी थी जिसके चलते उसका खर्च बढ़ गया था। गलत संगत के चलते उसे हमेशा पैसों की जरूरत होती थी। वह किसी ने किसी काम के बहाने अपनी बुआ से पैसा मांग कर उसे उड़ाता रहा था। बुआ को जब उसकी गलत संगत की जानकारी हुई तो उन्होंने पैसा देने बंद कर दिया। मनीष की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी तो अपने शौक को पूरा करने के लिए घर के सामान को ही चोरी करने लगा। इस बीच मनीष अपनी बुआ को पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी देता था। पहले तो परिजनों को लगा कि वह सुधर जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मनीष ने अपनी बुआ से ढाई करोड़ की रंगदारी मांगी थी जिसकी शिकायत सिगरा पुलिस को की गयी थी। मुकदमा दर्ज होने ही सिगरा पुलिस हरकत में आयी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े:-नगर निगम के सफाईकर्मी को जाने से मारने के लिए चलायी गोली, मचा हड़कंप

Hindi News / Varanasi / बुआ ने पाल-पोस कर बड़ा किया, भतीजे ने मांगी 2.5 करोड़ की रंगदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.