वाराणसी

सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कसम खा रहा हूं अब सस्पेंड करुंगा

कॉरीडोर में फेके जा रहे थे गंदे चादर, शौचालय के पास लगाये वाटर कूलर से आ रहा था गर्म पानी

वाराणसीJun 29, 2019 / 04:24 pm

Devesh Singh

Health Minister Siddhartha Nath Singh

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में भी स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर नहीं आयी है। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कभी दीनदयाल राजकीय अस्पताल में चिकित्सक के कमरे में बैठ कर दलाल पर्ची लिखते हुए पकड़ा जाता है तो कभी स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को देख कर कहना पड़ता है कि खसम खा रहा हूं कि अब सस्पेंड करना शुरू करुंगा। स्वास्थ्य मंत्री ने अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों को नोटिस देने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावक के साथ पुलिस की बदसलूकी, दरोगा ने कहा मैं नहीं जानता पीएम को
IMAGE CREDIT: Patrika
स्वास्थ्य मंत्री सिद्र्धाथ नाथ सिंह ने शनिवार को जिला राजकीय महिला अस्पताल व शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। सिद्धार्थ नाथ ने खुद ही वहां की अव्यवस्था को पकड़ा तो उनकी नाराजगी झलक गयी। जिला महिला अस्पताल के कॉरीडोर में गंदे चादर फेंक जा रहे थे जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। कहा कि आप लोग सोचे होंगे कि मंत्री जी यहां पर नहीं आयेंगे और यह गंदगी छिप जायेगी। गंदे चादरों को रखने का स्थान बना हुआ है तो इसे यहां पर क्यों फेका जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने एसआईसी को जिम्मेदार कर्मचारी को नोटिस देने का निर्देश दिया है। शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल के निरीक्षण में भी व्यवस्था की कलई खुल गयी। मरीज के परिजनों के शिकायत पर इमरजेंसी के बाहर लगे वाटर कूलर को चेक किया तो सिद्धार्थ नाथ सिंह का गुस्सा भड़क गया। वाटर कूलर से गर्म पानी आ रहा था वहां पर आरओ प्लांट तक नहीं लगा था। शौचालय के बगल में लगे वाटर कूलर के पास बदबू आ रही थी। स्वास्थ्य मंत्री ने नेफ्रोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया तो वहां पर एसी नहीं मिला। स्वास्थ्य मंत्री ने जब कारण पूछा तो किसी के पास जवाब नहीं था इस पर कहा कि दो साल से ऐसी गलती बर्दाश्त कर रहा हूं। अब बर्दाश्त नहीं होगा। लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक व कर्मचारियों को अब सस्पेंड करुंगा।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया ओमप्रकाश राजभर को अब तक का सबसे बड़ा झटका
 

Health Minister Siddhartha Nath Singh
IMAGE CREDIT: Patrika
जिले को मिली 9 एम्बुलेस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी कर रही अपना वायदा पूरा
सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने जिले को 108 नम्बर की 9 एम्बुलेंस की सौगात दी है। बीजेपी प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यूपी मेें 29 जून को कुल 712 नम्बर की 108 एम्बुलेंस को रवाना किया गया है। बीजेपी सरकार ने वायदा किया था कि शहरी क्षेत्र में 15 मिनट व ग्रामीण क्षेत्र म ें 20मिनट के अंदर एम्बुलेंस पहुंच जाये। हम इसी वायदे को पूरा कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के एनएचएम योजना से ही यह सौगात मिली है जिसके लिए पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करता हूं। अस्पतालों में निरीक्षण में मिली खामी के प्रश्र पर कहा कि सारी चीजे मीडिया के सामने हुई हैं। व्यवस्था में सुधार में लगे हुए हैं। गर्मी के बाद बारिश से पहले अस्पतालो की हालत का निरीक्षण करने के लिए पूर्वांचल दौरा कर रहा हूं। मंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पर कहा कि देश में ६ लाख डाक्टरों की कमी है। सरकार लगातार चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे इस अभियान की शुरूआत
 

Hindi News / Varanasi / सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कसम खा रहा हूं अब सस्पेंड करुंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.