वाराणसी

NRHM घोटाले की आर्किटेक्ट है मायावती, अखिलेश ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए नहीं किया काम

बीजेपी के सपा व बसपा पर पलटवार, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूपी में दिमागी बुखार के मामलों में आयी कमी

वाराणसीJun 27, 2019 / 03:01 pm

Devesh Singh

Minister Siddhartha Nath Singh

वाराणसी. स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा व बसपा पर पलटवार किया है। विरोधी दलो के खराब स्वास्थ्य व्यवस्था वाले बयान पर कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती एनआरएचएम घोटाले की आर्किटेक्ट है। अखिलेश यादव ने भी पांच साल सरकार में रहते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ नहीं किया था हम लोगों को विरासत में खराब व्यवस्था मिली थी जिसे सुधारा जा रहा है।
यह भी पढ़े:-PM नरेन्द्र मोदी अब करेंगे हरियाली मिशन की शुरूआत, यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ऐसे बढ़ायेगी ताकत
एक निजी होटल में मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि खराब व्यवस्था को कैसे सुधारा जाता है यह बीजेपी ने करके दिखाया है। मायावती को बीजेपी से सीख लेनी चाहिए। स्वास्थ्य व्यवस्था बिगाडऩे की जननी मायावती थी मायावती के बाद उनके बबुआ ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था को खस्ताहाल कर दिया था। यूपी में दिमागी बुखार के प्रश्र पर कहा कि हम लोग इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। यूपी में व्यवस्था अब ठीक है। 2017 व 18 को देखा जाये तो दिमागी बुखार के मामले में 67 प्रतिशत गिरावट आयी है हम सारी तैयारी कर रहे हैं मैं खुद पूर्वांचल के दौरे में है। सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर सभी लोग बैठक कर विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर रहे हैं पिछले साल हम लोगों ने दस्तक तहत 66 लाख घर में अभियान चलाया था वह इस साल भी हो रहा है। उम्मीद कर रहे हैं कि नीति आयोग के नये आंकड़े आयेंगे तो दिमागी बुखार के मामलों में और गिरावट आयेगी। उन्होंने कह कि दिमागी बुखार को लेकर सबसे अधिक बस्ती व गोरखमंडल के लोग प्रभावित होते थे। पिछले साल 38 जिले में बीमारी को लेकर अभियान चलाया गया था इस साल 75 जिलो में एक जुलाई से अभियान चलाने की तैयारी की गयी है। अभियन केतहत जेई, एई व संचारी रोगों के रोगथाम पर काम होगा। इसी अभियान का एक हिस्सा दस्तक भी है।
यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षाफल घोषित, ऐसे होगी ऑनलाइन काउंसलिंग
 

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के पहले ही कहा था कि सपा व बसपा का गठबंधन टूट जायेगा
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने के पहले ही बीजेपी ने सपा व बसपा गठबंधन को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वह सही साबित हुई है। बीजेपी ने कहा था कि चुनाव परिणाम आने के बाद गठबंधन टूट जायेगा। हमारे विरोधी दल बहुत अवसरवादी है। पहले बबुआ व कांग्रेस का गठबंधन हुआ था जो चुनाव परिणाम के बाद खत्म हो गया था। उसके बाद बुआ व बबुआ का गठबंधन भी अब खत्म हो गया। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विरोधी दल लाभ के लिए गठबंधन करते हैं और जब लाभ नहीं मिलता तो गठबंधन तोड़ देते हैं।
यह भी पढ़े:-होटल में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका
 

पश्चिम बंगाल की जनता को बीजेपी के रुप में मिल चुका है विकल्प
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, वामपंथ दल व कांग्रेस के संभावित महागठबंधन की चर्चा पर भी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन के नाम पर वोट पड़ते रहे हैं ममता बनर्जी भी परिवर्तन का नारा देकर आयी थी। ममता जी वामपंथियों के लिए आईना बनी थी। पश्चिम बंगाल की जनता को बीजेपी विकल्प के रुप में मिल चुकी है जो विकास करती है। वहां पर परिवर्तन विकास के लिए हो रहा है। इसलिए बीजेपी वहां पर खड़ी है न कि वामपंथी व टीएमसी के बल पर ।
यह भी पढ़े:-यात्रीगण कृपया ध्यान दे एक क्लिक पर मिलेगी इस रेलवे स्टेशन की सारी जानकारी
 

Hindi News / Varanasi / NRHM घोटाले की आर्किटेक्ट है मायावती, अखिलेश ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए नहीं किया काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.