वाराणसी

Shyam Rangeela’s Nomination Canceled: श्याम रंगीला का नामांकन रद्द, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ भरा था पर्चा

Shyam Rangeela’s Nomination Canceled: मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर श्याम रंगीला का बुधवार को पर्चा खारिज हो गया। श्याम रंगीला ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया था।

वाराणसीMay 15, 2024 / 09:04 pm

Anand Shukla

Shyam Rangeela’s Nomination Canceled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर श्याम रंगीला का बुधवार को पर्चा खारिज हो गया। मंगलवार को काफी मशक्कत के बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। मिली जानकारी के अनुसार शपथ पत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हुआ है। हालांकि, पर्चा खारिज होने वाले श्याम रंगीला अकेले हैं, उनके अलावा कई और उम्मीदवार का पर्चा खारिज हुआ है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के नामांकन के आखिरी दिन यानी 14 मई को भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 27 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इन 27 लोगों में से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला का नाम भी शामिल था।
यह भी पढ़ें

फ्री राशन मिलने पर रायबरेली में प्रियंका गांधी बोलीं- कांग्रेस ने लागू की खाद्य सुरक्षा योजना, इसी वजह से मिल रहा

पर्चा खारिज होने पर रंगीला ने जाहिर किया दुख

पर्चा खारिज होने पर श्याम रंगीला ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे ये तय था, अब साफ हो गया। दिल जरूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है। आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया । मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहाँ देता रहूँगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है।”

Hindi News / Varanasi / Shyam Rangeela’s Nomination Canceled: श्याम रंगीला का नामांकन रद्द, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ भरा था पर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.