वाराणसी

बाबा विश्वनाथ दरबार पूरी तरह डिजिटल, सारी सुविधा ऑनलाइन

बाबा विश्वनाथ का दर्शन हो या खरीदनी हो पूजन सामग्री, पैसे की चिंता नहीं अब ये सुविधा हो गई उपलब्ध

वाराणसीJun 23, 2019 / 07:45 pm

Ajay Chaturvedi

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी. श्री काशी विश्वनाथ को पूरी तरह से डिजिटलाइज किया जा रहा है। सारी सुविधा ऑनलाइन मिलेगी। यहां तक कि अब किसी भक्त की जेब में पैसा न हो तो भी वह मंदिर परिसर में आरती करा सकता है, पूजन सामग्री खरीद सकता है या मंगला आरती के टिकट खरीद सकता है। अब मंदिर को पेटीएम सुविधा से जोड़ दिया गया है।
प्रसाद स्वरूप मिलेगी बाबा टी-शर्ट

पिछले दिनों हुई न्यास परिषद की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग से लाइव दर्शन, से लेकर तमाम सारी सुविधाएं उपलब्द्ध कराने पर सहमित बनी थी। ऑनलाइन दर्शन की सुविधा पहले से उपलब्ध है। अब तो यहां आने वाले दर्शनार्थियो को और भी कई सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत दर्शनार्थियों को बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ प्रसाद स्वरूप उनकी निशानी भी मिलेगी। इसमें बाबा टी-शर्ट, अंग वस्त्रम, भस्म-भभूत, रुद्राक्ष-शंख, साहित्य आदि होगा। इन्हें मंदिर प्रसाद काउंटर के साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा। मंदिर प्रशासन की ओर से इसके लिए कंपनी तय की जा चुकी है। रेट अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी होते ही सामान भक्तों को उपलब्ध होने लगेंगे। अभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप बेल पत्र या चढ़ाए गए प्रसाद से संतोष करना पड़ता है।
ये भी पढें- सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सकेंगे भक्त, बदला जलाभिषेक का तरीका

कोट

अब बाबा भक्त पेटियम से पेमेंट करके पूजन की सामग्री, दर्शन के टिकट व प्रसाद खरीद सकते हैं। भक्तो को जेब मे पैसा न होने या एटीएम के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा।-विशाल सिंह, मुख्य कार्यपालक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

Hindi News / Varanasi / बाबा विश्वनाथ दरबार पूरी तरह डिजिटल, सारी सुविधा ऑनलाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.