यह भी पढ़े:-महाकाल एक्सप्रेस सप्ताह में इतने दिन चलेगी, यह हो सकता रूट
सुभाष ठाकुर की ताकत यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक दिखायी देती थी। इंडिया को मोस्ट वांटेंड अपराधी दाऊद इब्राहिम भी कभी सुभाष ठाकुर का शिष्ट बन कर आया था। एक समय सुभाष ठाकुर, छोटा राजन व दाऊद इब्राहिम मिल कर काम करते थे। गावली गिरोह के शूटरों ने 26 जुलाई 1992 को मुम्बई के नागपाड़ा के अरब गली में दाऊद के बहनोई इस्माइल पारकर का मर्डर कर दिया था। दाऊद ने इस हत्याकांड का बदला लेने की जिम्मेदारी सुभाष ठाकुर व छोटा राजन को सौंपी थी। बाद में 12 सितम्बर 1992 को जेजे अस्पताल में भर्ती गावली गिरोह के शूटर शैलेश की हत्या की गयी थी। इसका आरोप सुभाष ठाकुर, छोटो राजन व माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह पर लगा था इसी मामले में सुभाष ठाकुर को आजीवन कारावास हो गयी थी जबकि अन्य लोग बरी हो गये थे। मुम्बई बम विस्फोट में दाऊद का नाम आने पर सुभाष ठाकुर व उनके लोग उससे अलग हो गये थे। सुभाष ठाकुर पर कई संगीन आरोप लगे थे। बुजुर्ग हो चुके यूपी के सबसे बड़े डॉन को अब लोग बाबा के नाम से बुलाते हैं लेकिन आज भी उनके दरबार में नेता से लेकर अधिकारी तक आशीर्वाद लेने जाते हैं।
यह भी पढ़े:-CAA के खिलाफ आंदोलन करने वालों को पता नहीं किस चीज का कर रहे विरोध