पर्यटक देख सकेंगे पूरे शहर का नजारा दो इमारतों के बीच 100 मीटर के गलियारे में स्काईवॉक बनेगा और दुनिया भर से आने वाले पर्यटक पूरे शहर के नजारे को कैमरे में कैद कर सकेंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि एकीकृत मंडलीय कार्यालय परियोजना के टेंडर की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। यह डिजाइन पीपीपी मॉडल पर बनेगी। यह बिल्डिंग की खूबसूरती को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य फायदे भी देगा। मंडलीय भवन में सौर ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल कर बिजली का न्यूनतम उपयोग किया जाएगा। जीरो वॉर डिस्चार्ज मैकेनिज्म होगा। भूतल के बाद 18-18 मंजिल के दो भवन बनेंगे।
26,051 वर्ग मीटर में होगा निर्माण मंडलीय भवन का निर्माण 26,051 वर्ग मीटर और 6.44 एकड़ में होगा। यह परियोजना 18 माह में पूरी होगी। 31,471 वर्ग मीटर में मंडलीय कार्यालय होगा और 24,918 वर्ग मीटर में व्यवसायिक भवन का निर्माण होगा। इसमें दो अरब 37 करोड़ 35 लाख 90 हजार रुपये का खर्च प्रस्तावित है।