देर रात से ही लगी है कतार बाबा विश्वनाथ के सावन के प्रथम सोमवार को दर्शन पूजन के लिए भक्त रविवार देर रात से कतारबद्ध थे। सुबह मंगला आरती के बाद जब मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए तो पूरा परिसर बोल-बम और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। भक्त आराम से झनकी दर्शन करते हुए बाबा को बाहर से ही जलाभिषेक कर रहे हैं। इस वरह भी गर्भगृह में किसी को जाने की अनुमति नहीं है।
पूरे देश से आए हैं श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए पूरे देश से श्रद्धालु आये हैं और सभी बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर हैं। गुजरात से आए भक्त ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन की अभिलाषा कई दिनों से थी पर यह अभिलाषा सावन के प्रथम सोमवार को पूरी होगी इस बात का अंदाजा नहीं था। रात 12 बजे लाइन में लगे थे और सुबह 6 बजे ही दर्शन हो गए।
सुरक्षा के हैं मुकम्मल इंतजाम, बिछी है रेड कार्पेट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर और पूरे मेला क्षेत्र में वाराणसी पुलिस ने मुकम्मल इन्तेजाम किए हैं। स्वयं आला अधिकारी देर रात से चक्रमणशील हैं। अधिकारियों ने रात में कांवड़ियों से उनका हाल-चाल भी जाना। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लगातार सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। इसके अलावा धाम परिसर में श्रद्धालुओं के लिए धूप और बारिश से बचने के इंतजाम किए गए हैं तो रेड कार्पेट बिछाई गई है। साथ ही भक्तों को धाम में ही सात्विक भोजन भी मिल रहा है।