Kanwar Yatra 2018 in Sawan : बाबा को जल चढ़ाने के लिए काशी आने वाले रास्ते कांवरियों के बोल-बम के जयकारों से गूंज उठे।
वाराणसी•Jul 31, 2018 / 03:41 pm•
sarveshwari Mishra
सावन के प्रथम सोमवार पर देवाधिदेव महादेव के जलाभिषेक के लिए भोले भक्तों की लंबी कतार लगी है। बैरीकेडिंग में हजारों भोलेभक्त अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
शिवभक्त रविवार की देर रात से लम्बी कतार में खड़े होकर बाबा के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। ताकि सावन के पहले सोमवार पर बाबा दरबार में हाजिरी लगा सकें।
'हर-हर, बम-बम' के बोल संग गूंजती कांवरियों की बोली के साथ आस्थावानों की टोली देखने को मिली। दोपहर 12 बजे तक करीब दो लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं।
विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों की सड़कें रविवार की दोपहर से ही केसरिया रंग में रंग गई थी। सावन पर जलाभिषेक के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों के जत्थे का वाराणसी पहुंचने का सिलसिला रविवार देर रात तक जारी रहा।
Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / Sawan 2018 Kanwar Yatra : सावन के पहले सोमवार पर काशी में उमड़ा कावरिंयों का रेला, देखें तस्वीरें