बदल गया शव जानकारी के अनुसार, जावेद अहमद इद्रीसी चंदौली जिले के सिकंदरपुर गांव निवासी थे। और सऊदी अरब में अल सुबोह मॉडर्न टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन लिमिटेड में मार्केटिंग ऑफिसर पद पर तैनात थे। बीते सप्ताह तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन परेशान हो गए। दूतावास से संपर्क कर जावेद का शव मंगवाने की गुहार की। काफी प्रयास के बाद सऊदी अरब से विमान के जरिए दिल्ली पहुंचने के बाद शव इंडिगो एयरलाइंस के विमान से शाम के वक्त वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा।
यह भी पढ़े – आगरा में कमाल हो गया, जिसे देखिए वहीं बेच रहा बकरी का दूध परिजनों ने कहा, नहीं लेंगे दूसरे का शव जावेद के शव को लेने के लिए रिश्तेदार मो. नसीम, मो. वसीम, मो. आरिफ, मो. जब्बार एयरपोर्ट पहुंचे थे। लिखा-पढ़ी के बाद जब परिजनों ने ताबूत खोल कर देखा तो उसमें जावेद अहमद की जगह किसी दूसरे व्यक्ति का शव था। यह देख परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। प्रकरण संज्ञान में आते ही डीएम वाराणसी कौशल राज शर्मा ने शव को शिवपुर पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित करा दिया।
यह भी पढ़े – कल्लू बकरा मर गया पूरा मोहल्ला रोया हिंदू रीति-रिवाज हुआ अंतिम संस्कार, अब तेरहवीं भी होगी जानें क्यों सुरक्षित रखवाया शव – डीएम वाराणसी डीएम वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि, किसी दूसरे का शव पहुंचने के कारण परिजनों के इनकार के बाद शव को शिवपुर पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित करा दिया गया है। चंदौली प्रशासन को सूचना भेज दी गई है कि वह इस मामले में आगे की कार्रवाई करें।
मृतक जावेद को एक लड़का और एक लड़की मृतक जावेद को एक लड़की और एक लड़का है। 22 वर्षीय लड़का शोएब अख्तर बीटेक कर रहा है जबकि 16 वर्षीय बेटी मुस्कान इंटर में पढ़ाई कर रही है।