वाराणसी

अभिनेत्री सारा अली खान के काशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजन पर इन्होंने कहा- वह अपनाएं सनातन धर्म

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान वाराणसी में फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग के लिए पहुँची हैं। लेकिन उनके काशी विश्वनाथ दरबार में बाबा के दर्शन व षोडशोपचार पूजन से विवाद खड़ा हो गया है।

वाराणसीMar 17, 2020 / 08:04 pm

Abhishek Gupta

Corona

वाराणसी. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान वाराणसी में फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग के लिए पहुँची हैं। लेकिन उनके काशी विश्वनाथ दरबार में बाबा के दर्शन व षोडशोपचार पूजन से विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को ‘लव आजकल 2’ अभिनेत्री सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ काशी विश्वनाथ दरबार में बाबा का दर्शन व षोडशोपचार पूजन किया था। साथ ही शिवलिंग का स्पर्श किया था। इसी को लेकर वहां से साधु संत नाराज हो गए हैं। मंगलवार को सारा के पूजन को लेकर पीतांबरा पीठाधीश्वर साध्वी गीतांबा तीर्थ ने कहा कि ये मंदिर परंपरा का अपमान है। उन्होंने इस पूजा को विधान के विपरीत बताया और कहा की शिवलिंग स्पर्श दर्शन और पूजा कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं सोशल मीडिया पर इस बाबत चर्चा होती रही की मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में बाबा का स्पर्श क्यों करने दिया। काशी विद्वत परिषद के डॉ रामनारायण दिवेदी का कहना है कि अगर पुजारियों ने स्पर्श दर्शन कराया है तो ये गलत हुआ है। मंदिर प्रशासन को फौरन इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं मंदिर प्रशासन ने आस्‍था का हवाला देकर विवाद पर कोई भी वक्तव्य नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस: यदि लग रह है डर, तो सोचे नहीं खुद को घर में करें क्वॉरेंटाइन, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

इससे पूर्व काशी विकास समिति के महासचिव चंद्रशेखर कपूर ने सवाल उठाते हुए कहा कि गैर सनातन होकर सारा अली खान ने कैसे मंदिर में प्रवेश किया षोडशोपचार विधि से पूजन किया? यह पूरी तरह से गलत है। समिति ने जल्द ही इस पर विद्वानों को अपनी राय रखने को कहा है। मंदिर में लकड़ी का अरघा लगा होता है। कोई भी आम दर्शनार्थी बाहर से ही दर्शन करता है।
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम योगी सख्त, लखनऊ बंटा 8 जोन में, किया ऐसे तो जुर्माने के साथ होगी जेल, आदेश जारी

सनातन धर्म अपनाएं-

काशी विद्वत परिषद के मंत्री राम नारायण द्विवेदी ने भी अभिनेत्री द्वारा दर्शन को लेकर कहा कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किसी के भी प्रवेश पर रोक नहीं है, लेकिन गैर सनातन धर्म के लोगों को स्पर्श दर्शन का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर सकता है, लेकिन उन्हें किसी भी परिस्थिति में सनातन धर्म की परंपरा को तोड़ने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यहां तक कह दिया सारा अली खान कभी आगे दर्शन करना चाहती हैं तो वह सनातन धर्म को मान सकती हैं।

Hindi News / Varanasi / अभिनेत्री सारा अली खान के काशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजन पर इन्होंने कहा- वह अपनाएं सनातन धर्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.