महल को बेहद भव्य ढंग से बनाया गया है, जिसे देखने के बाद आपको बाहुबली फिल्म की याद आ जायेगी। महल के अंदर मां की 18 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है। आयोजन मंडल का दावा है पहली बार ऐसी प्रतिमा लगायी जा रही है जो खुद बैठेगी और महिषासुर का वध करने के लिए चलेगी भी। बैठने पर मां दुगा की प्रतिमा नौ फिट ऊंची हो जायेगी। प्रतिमा जब महिषासुर का वध करने के लिए चलेगी तो वह 18 फिट की होगी। वध करने से पहले मां दुर्गा काली के रुप में आयेंगी और फिर जाकर महिषासुर का वध करेंगी। सनातन धर्म दुगा पूर्जा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने बताया कि पंडाल व मूर्ति निर्माण में ढाई माह का समय लगा है। पंडाल के लिए दिल्ली से कारीगर बुलाये गये हैं जबकि माता की प्रतिमा के लिए बंगाल से कारीगर आये हैं। बाहुबली फिल्म के महल से प्रेरणा लेकर ही पंडाल बनाया गया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के खास माने जाने वाले नेता को फिर लगा झटका, बीजेपी ने नहीं बनाया प्रत्याशी
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के खास माने जाने वाले नेता को फिर लगा झटका, बीजेपी ने नहीं बनाया प्रत्याशी
पंडाल देखने के लिए आते हैं लाखों लोग, होती है जबरदस्त भीड़
सतानत धर्म का दुर्गा पंडाल देखने के लिए लाखों लोग आते हैं और यहां पर जबरदस्त भीड़ होती है। बनारस में सैकड़ों की संख्या में दुर्गा पंडाल बनाये जाते हैं। कुछ जगहों पर नवरात्र के पहले दिन से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है जबकि अधिकांश जगहों पर सप्तमी से लोगों को मां का दर्शन मिलता है।
यह भी पढ़े:-Navaratri 2019-मां कात्यायनी के सामने करें इस मंत्र का जाप, विवाह में आने वाली बाधा हो जायेगी दूर
सतानत धर्म का दुर्गा पंडाल देखने के लिए लाखों लोग आते हैं और यहां पर जबरदस्त भीड़ होती है। बनारस में सैकड़ों की संख्या में दुर्गा पंडाल बनाये जाते हैं। कुछ जगहों पर नवरात्र के पहले दिन से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है जबकि अधिकांश जगहों पर सप्तमी से लोगों को मां का दर्शन मिलता है।
यह भी पढ़े:-Navaratri 2019-मां कात्यायनी के सामने करें इस मंत्र का जाप, विवाह में आने वाली बाधा हो जायेगी दूर