‘मुझे फंसाया जा रहा है सर’
समर का कहना है कि उसका आकांक्षा की मौत के मामले में कुछ लेने देना नहीं है। उसको बलि का बकरा बनाया जा रहा है, उसको फंसाया जा रहा है। समर को जब से पुलिस ने पकड़ा है, तब से लगातार समर इस बात को दोहराता जा रहा है कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
पुलिस के समक्ष बताया कि उसके और आकांक्षा के कोई बहुत अच्छे संबंध नहीं थे। दोनों की ज्यादा बात भी नहीं होती थी। उसका नाम एक्ट्रेस ने अपने लाइव में नहीं लिया है। एक्ट्रेस का कोई सुसाइड नोट भी नहीं है। फिर उन पर आरोप का क्या मतलब है।
समर सिंह पुलिसकर्मियों से लगातार अपना करियर खराब हो जाने की भी गुहार लग रहा है। उसका कहना है कि जिस तरह से उसके बारे में मीडिया में कहा जा रहा है। उससे उसका करियर खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
समर सिंह ने कबूला, मौत से पहले आकांक्षा ने किया था कॉल, बात शुरू होने से पहले ही…
बता दें कि 25 मार्च की रात को आकांक्षा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 26 मार्च को सुबह उनका शव होटल के कमरे मेम मिला था। एक तरफ पुलिस मामले को अभी तक आत्महत्या के तौर पर देख रही है। वहीं आकांक्षा का परिवार एक्टर समर सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगा रहा है।