25 मार्च को हुई थी समर और आकांक्षा की बात
सूत्रों ने समर ने पुलिस को बताया है कि उनकी और आकांक्षा की ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। समर ने कहा है कि उसकी और आकांक्षा की आखिरी बातचीत 25 मार्च की रात को हुई थी। जो बहुत कम देर के लिए हुई थी।
समर का कहना है कि आकांक्षा ने ही उसको कॉल किया था। शोरशराबा ज्यादा हो रहा था, इसलिए 5-6 सेकेंड बाद उसने फोन काट दिया था। बात शुरू होने से पहले ही फोट कट गया था। अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि आकांक्षा ने 25 मार्च की रात को एक पार्टी की थी। इस पार्टी के बाद वो होटल में पहुंचीं थीं। ऐसे में समर सिंह के शोर शराबे वाली बात ये लगता है कि आकांक्षा ने उसको पार्टी से कॉल किया था। हालांकि सच क्या है, ये तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।
यह भी पढ़ें
आकांक्षा दुबे के होटल आने और कमरा खुलने के 2 वायरल वीडियो के बीच-बीच क्या हुआ? GM ने बताई पूरा घटना
बता दें कि 26 मार्च की रात को आकांक्षा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। एक तरफ पुलिस मामले को अभी तक आत्महत्या के तौर पर देख रही है। वहीं आकांक्षा का परिवार एक्टर समर सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगा रहा है।