छात्र कार्य अधिष्ठाता प्रोफेसर बीएन राय ने बताया कि 17-19 जनवरी 2020 को काशीयात्रा का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को अंतर्नाद में सलीम-सुलेमान के कॉन्सर्ट का आयोजन होगा। सभी छात्रों में इसका उत्साह देखते ही बन रहा है। काशीयात्रा के पिछले संस्करण में केके ने अपनी धुनों पर लोगों को खूब थिरकाया था।
काशीयात्रा में देश भर के संस्थानों के छात्र हिस्सा लेने आते हैं। सांस्कृतिक कलाओं के क्षेत्र में काशीयात्रा भारत के सबसे बड़े उत्सवों में से एक है।