वाराणसी

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी को मिलेगा 90 हजार मानदेय, इंश्योरेंस का भी मिलेगा लाभ

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) की ओर से जिले के संस्कृत स्कूल के स्टूडेंट्स को फ्री में ड्रेस और किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।

वाराणसीFeb 09, 2024 / 09:54 am

Sanjana Singh

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) के प्रमुख पुजारी को 90 हजार रुपए, कनिष्ठ पुजारी को 80 हजार रुपए, और सहायक को 65 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा। करीब 41 साल बाद पुजारी सेवा नियमावली पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की बैठक में सहमति बनी है। काशी विश्वनाथ मंदिर में कुल 50 पद होंगे और इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
8 फरवरी को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 105वीं बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रो. नागेंद्र पांडेय ने की थी। इसे शासन की अनुमति के लिए भेज दिया गया है। साल 1983 में मंदिर अधिग्रहण के बाद से पुजारी सेवा नियमावली के अनुसार पुजारियों को तीन वर्गों में बांटा गया है।
पुजारियों को मिलेगी इंश्योरेंस
सिर्फ इतना ही नहीं, पुजारियों को इंश्योरेंस के लिए 10 हजार, 7.5 हजार और 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा, मार्ग व्यय के रूप में, वरिष्ठ पुजारी और पुजारी को चार हजार और कनिष्ठ पुजारी को दो हजार रुपए पेट्रोल खर्च मिलेगा। पुजारियों को अवकाश और साप्ताहिक अवकाश के साथ सेवानिवृत्ति पर अनुग्रह राशि भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

‘सेव ज्ञानवापी…’, आपत्तिजनक पोस्टर से माहौल खराब करने की कोशिश, पूरे जिले में अलर्ट

संस्कृत छात्रों को फ्री में दी जाएंगी ड्रेस और किताबें
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से जिले के संस्कृत स्कूल के स्टूडेंट्स को फ्री में ड्रेस और किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही विद्यालयों को न्यास की ओर से वाद्ययंत्र देने पर भी सहमति बनी है। इसके साथ ही पहली बार विश्वनाथ मंदिर की ओर संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।

Hindi News / Varanasi / काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी को मिलेगा 90 हजार मानदेय, इंश्योरेंस का भी मिलेगा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.