दशाश्वमेघ से ललिता घाट पहुंचन पर वैदिक मंत्रोच्चार से स्वागत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के दशाश्वमेघ से ललिता घाट स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य प्रवेश द्वार पर पहुंचने पर मंत्रोचार के बीच वैदिक ब्राह्मणों ने उनका स्वागत किया। फिर बाबा का पूजन-अर्चन करने के बाद आरएसएस प्रमुख ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बने मल्टीपरपज हाल, वाराणसी गैलरी, सिटी म्यूजियम, वीविंग गैलरी सहित कई भवनों को देखा। मंदिर चौक पहुंचे तो उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम को देखकर कहा कि, बाबा का दरबार अब भव्य एवं अलौकिक हो गया है। बेहतरीन लाइटिंग की वजह से धरती से लेकर आसमान तक विश्वनाथ जी की आभा फैल रही है।
ये भी पढें- RSS प्रमुख मोहन भागवत क्रूज में बैठ कर आधे घंटे तक अपलक निहारते रहे काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती आरएसएस प्रमुख ने सप्तऋषि आरती देखी विश्वनाथ धाम के भ्रमण के बाद आरएसएस प्रमुख सप्तऋषि आरती में पहुंचे जहां उन्होंने बाबा की भव्य आरती देखी। आरती के पश्चात उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की। दर्शन पूजन के पश्चात मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी तादाद में आरएसएस के पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित रहे।