वाराणसी

मोहन भागवत CAA का विरोध व समर्थन की लेंगे जानकारी, बनारस में दो दिवसीय दौरा आज से

संघ की होगी महत्वपूर्ण बैठक, सीएए पर रहेगा संघ का फोकस

वाराणसीJan 28, 2020 / 12:12 pm

Devesh Singh

RSS chief Mohan Bhagwat

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 28 जनवरी की शाह को संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगमन हो रहा है। आरएसएस चीफ के दो दिवसीय दौरे के दौरान संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होगा। बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) के पक्ष व समर्थन पर आये फीडबैक पर मंथन किया जायेगा।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र आज पहुंचेगी गंगा यात्रा, भव्य स्वागत की तैयारी
संघ प्रमुख का बनारस दौरा बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पहले सार्वजनिक मंच से कहा है कि सीएए के मुद्दे पर पीछे हटने की जरूरत नहीं है। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में सीएए को वापस नहीं लिया जायेगा। इन परिस्थति में संघ की बैठक में सीएए पर ही फोकस रहने की संभावना है। सूत्रों की माने तो संघ की बैठक में मुस्लिम समुदाय में सीएए को लेकर बने नकारात्मक माहौल को खत्म करने पर मंथन होगा। स्वयंसेवक लगातार आम जनता को सीएए के प्रति जागरूक करने में जुटे हैं। बैठक में सीएए को लेकर आगे की रणनीति भी बनायी जायेगी।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-गरज-चमक के साथ हुई बारिश, आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल
संघ प्रमुख करेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन
काशी के आगमन के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख काशी विश्वनाथ धाम भी देखेंगे। साथ ही मकानों से बाहर निकाले गये पुरातन मंदिरों के संरक्षण की भी जानकारी लेंगे। बीजेपी सरकार एक तरफ गंगा यात्रा निकाल रही है जबकि दूसरी तरफ संघ की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय किया जायेगा। कुल मिला कर बनारस में इस समय संघ से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं को जमावड़ा शुरू हो गया है।
यह भी पढ़े:-डा फिरोज खान के पिता को मिलेगा पद्मश्री, बेटे ने दी यह प्रतिक्रिया

Hindi News / Varanasi / मोहन भागवत CAA का विरोध व समर्थन की लेंगे जानकारी, बनारस में दो दिवसीय दौरा आज से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.