पहले फेज में पांच किमी का रूट रोपवे के लिए पहले फेज में पांच किमी का रूट तय हुआ है, जो कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक होगा। इस रूट में दो से तीन स्टेशन बनाए जा सकते हैं। इस रूट को इसलिए पहले फेज में चुना गया क्योंकि हर रोज वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में टूरिस्ट और सैलानी आकर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करते हैं और गंगा आरती और घाट की छठा निहारते हैं। यह वाराणसी का सबसे व्यस्ततम इलाका है। ऐसे में यहां ट्रैफिक की समस्या को भी ध्यान रखते हुए व्यवस्था इस तरह से की जाएगी कि जाम से निजात मिले।
यातायात साधन हो रहे बेहतर वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि वाराणसी में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था और यातायात साधन बेहतर हो रहे हैं। इससे पहले देश का पहला इनलैंड वाटर रिवर पोर्ट बनारस में बना। एयर और रेलवे की कनेक्टिविटी मजबूत हुई और अब रोपवे के जरिए शहर के भीतर ट्रैफिक का एक मजबूत विकल्प जल्द बनारस को मिलने जा रहा है।