scriptरोपवे से निहार सकेंगे काशी, ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर | Ropeway In Varanasi People will soon get Relief from Traffic | Patrika News
वाराणसी

रोपवे से निहार सकेंगे काशी, ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर

Ropeway In Varanasi People will soon get Relief from Traffic- पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वासियों को जल्द ही रोपवे की सुविधा मिलेगी। रोपवे बन जाने से कैंट स्टेशन से बाबा विश्वनाथ और मां गंगा और घाटों तक कुछ घंटों में आसानी से पहुंच सकेंगे।

वाराणसीSep 07, 2021 / 03:26 pm

Karishma Lalwani

Ropeway In Varanasi People will soon get Relief from Traffic

Ropeway In Varanasi People will soon get Relief from Traffic

वाराणसी. Ropeway In Varanasi People will soon get Relief from Traffic. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वासियों को जल्द ही रोपवे की सुविधा मिलेगी। रोपवे बन जाने से कैंट स्टेशन से बाबा विश्वनाथ और मां गंगा और घाटों तक कुछ घंटों में आसानी से पहुंच सकेंगे। एक माह के अंदर ही इसकी शुरुआत हो सकती है। इससे शहर की खूबसूरती बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। शहर के मुख्य रास्तों में चौड़ी सड़कें न होने और गाड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण अक्सर जाम से हालात सैलानियों, पर्यटकों और लोगों की दिक्कतें बढ़ा देता है। ऐसे में लंबे समय से शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए नए विकल्प की खोज चल रही थी।
पहले फेज में पांच किमी का रूट

रोपवे के लिए पहले फेज में पांच किमी का रूट तय हुआ है, जो कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक होगा। इस रूट में दो से तीन स्टेशन बनाए जा सकते हैं। इस रूट को इसलिए पहले फेज में चुना गया क्योंकि हर रोज वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में टूरिस्ट और सैलानी आकर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करते हैं और गंगा आरती और घाट की छठा निहारते हैं। यह वाराणसी का सबसे व्यस्ततम इलाका है। ऐसे में यहां ट्रैफिक की समस्या को भी ध्यान रखते हुए व्यवस्था इस तरह से की जाएगी कि जाम से निजात मिले।
यातायात साधन हो रहे बेहतर

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि वाराणसी में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था और यातायात साधन बेहतर हो रहे हैं। इससे पहले देश का पहला इनलैंड वाटर रिवर पोर्ट बनारस में बना। एयर और रेलवे की कनेक्टिविटी मजबूत हुई और अब रोपवे के जरिए शहर के भीतर ट्रैफिक का एक मजबूत विकल्प जल्द बनारस को मिलने जा रहा है।

Hindi News / Varanasi / रोपवे से निहार सकेंगे काशी, ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर

ट्रेंडिंग वीडियो