यह भी पढ़े:-स्कूल का बिल आया 6 अरब से ज्यादा, प्रबंधक ने कहा कि सात पुश्तों की भी सम्पत्ति इतनी नहीं होगी
किशोरावस्था में ही रख दिया था जरायम की दुनिया में कदम
एक लाख का इनामी बदमाश होने जा रहा झुन्ना पंडित पर विभिन्न थानों में १८ मुकदमे दर्ज है। किशोरावस्था में ही जरायम की दुनिया में झुन्ना पंडित ने कदम रख दिया था। पहली बार चर्चा में उसका नाम प्रधान पुत्र की हत्या में आया था उसके बाद रंगदारी मांगना, धमकी देना, लूट, हत्या का प्रयास आदि मामलों में उस पर मुकदमा होता गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुन्ना पर सबसे अधिक कैंट थाने में 11 मुकदमे दर्ज है। इसके बाद सारनाथ में तीन, मिर्जापुर में एक, आदमपुर में चार मुकदमा दर्ज है। झुन्ना पंडित पर दो बार गैंगस्टर लग चुका है। झुन्ना इतना शातिर बदमाश है कि पुलिस की सक्रियता की पहले ही भनक लग जाती है और जब पुलिस से खतरा होता है तो धीरे से कोर्ट में सरेंडर कर देता है।
यह भी पढ़े:-GPS में खाली वाहन दिखे लोडेड, ऑनलाइन चालान में बाइक की जगह कार में बिना हेलमेट की निकली पर्ची
एक लाख का इनामी बदमाश होने जा रहा झुन्ना पंडित पर विभिन्न थानों में १८ मुकदमे दर्ज है। किशोरावस्था में ही जरायम की दुनिया में झुन्ना पंडित ने कदम रख दिया था। पहली बार चर्चा में उसका नाम प्रधान पुत्र की हत्या में आया था उसके बाद रंगदारी मांगना, धमकी देना, लूट, हत्या का प्रयास आदि मामलों में उस पर मुकदमा होता गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुन्ना पर सबसे अधिक कैंट थाने में 11 मुकदमे दर्ज है। इसके बाद सारनाथ में तीन, मिर्जापुर में एक, आदमपुर में चार मुकदमा दर्ज है। झुन्ना पंडित पर दो बार गैंगस्टर लग चुका है। झुन्ना इतना शातिर बदमाश है कि पुलिस की सक्रियता की पहले ही भनक लग जाती है और जब पुलिस से खतरा होता है तो धीरे से कोर्ट में सरेंडर कर देता है।
यह भी पढ़े:-GPS में खाली वाहन दिखे लोडेड, ऑनलाइन चालान में बाइक की जगह कार में बिना हेलमेट की निकली पर्ची