चोरों के हौसले क्यों बुलंद है, क्यों जिले मं चोरियों की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण दे दिया शनिवार को पुलिसकर्मियों ने। दरअसल, पुलिस कटारा के घर पर हुई चोरी की छानबीन में ही जुटी हुई थी, इस दरम्यान करीब डेढ़ सौ मीटर दूर सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारे के पास तीन युवतियों ने एक मकान में चोरी का प्रयास किया। गुरुद्वारे के ठीक पास शनिवार दोपहर मुकेश पुत्र मनोहरलाल गांधी के सूने मकान की फाटक खोलकर तीन युवतियों ने पिन से मुख्य दरवाजे का ताला खोल दिया।
अंदर के दरवाजे का लॉक भी तोड़ा इसी बीच सामने निवासरत मुकेश रोत स्कूटी लेकर पहुंचे। उनकी गाड़ी का हॉर्न सुनकर युवतियां गांधी परिवार के आ जाने की आशंका से फटाफट घर से निकल कर भागी। आशंका होने पर रोत ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आई। रोत की सूचना पर तहसील चौराहा स्थित दुकान से मुकेश गांधी घर पहुंचे।
हमारा क्षेत्र नहीं है युवतियां भागती हुई महिला थाने के सामने से गुजरी। उनका पीछा करते हुए मुकेश रोत महिला थाने पर पहुंचे तथा सूचना दी, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने यह उनका काम और क्षेत्र नहीं होना बताकर कोतवाली जाने की नसीहत दे दी। इस बीच युवतियां भाग निकली।