वाराणसी

बीजेपी का बाहुबली नेता थामेगा कांग्रेस का दामन, इस सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी

जल्द हो सकती है इसकी घोषणा, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीApr 12, 2019 / 12:07 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi and Rahul Gandhi

वाराणसी. बीजेपी के बाहुबली नेता जल्द ही पार्टी का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दाम धाम सकते हैं। कांग्रेस से जुडऩे के बाद पार्टी इस सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है। जल्द ही इस बात की घोषणा हो सकती है। बाहुबली नेता की पार्टी छोडऩे की चर्चा के बाद से सभी तरह खलबली मची हुई है।
यह भी पढ़े:-मनोज सिन्हा ने बीजेपी की जीत के लिए मजार में की चादरपोशी, कहा पश्चिम यूपी में इतनी सीटो पर मिलेगी विजय

IMAGE CREDIT: Patrika
आजमगढ़ के पूर्व सांसद व बीजेपी के बाहुबली नेता रमाकांत यादव जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विरोध के बाद रमाकांत यादव का आजमगढ़ से टिकट काट कर दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद से ही रमाकांत यादव के बीजेपी छोडऩे की चर्चा शुरू हो गयी थी। सूत्रों की माने तो रमाकांत यादव व कांग्रेस में बात पक्की हो चुकी है। रमाकांत यादव चाहते हैं कि वह गाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़े। कांग्रेस ने उन्हें भदोही सीट से प्रत्याशी बनाने का मन बनाया हुआ है। ऐसे में जल्द ही कांग्रेस के टिकट पर रमाकांत यादव भदोही संसदीय सीट से चुनावी ताल ठोक सकते हैं। रमाकांत यादव के बीजेपी छोडऩे से अखिलेश यादव को भी फायदा हो सकता है। मायावती व अखिलेश यादव की पार्टी में हुए गठबंधन के तहत अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की संसदीय सीट आजमगढ़ से चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। ऐसे में रमांकात यादव के आजमगढ़ से हटने से यादव वोट बैंक को बीजेपी की तरफ करना और कठिन हो जायेगा। इसका फायदा सपा को लोकसभा चुनाव 2019 में मिल सकता है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति के साथ साधेंगे 26 सीट
रमाकांत यादव ने लोकसभा चुनाव 2014 में मुलायम सिंह यादव को दी थी कड़ी टक्कर
बाहुबली रमाकांत यादव ने वर्ष 2014 में सपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर दी थी। आजमगढ़ में बाहुबली रमाकांत यादव का अपना प्रभाव है। लोकसभा चुनाव में रमाकांत यादव को हराने में मुलायम सिंह यादव को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और प्रदेश के सबसे कद्दावर यादव नेता होने के बाद भी मुलायम सिंह यादव को 63,204 वोटो से जीत मिली थी। माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी एक बार फिर रमाकांत यादव को प्रत्याशी बना सकती है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के विरोध के चलते बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। रमाकांत यादव अब राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं। फिलहाल रमाकांत यादव व कांग्रेस ने अभी तक पार्टी ज्वाइन करने व टिकट देने को लेकर अधिकारिक रुप से कुछ नहीं कहा है। रमाकांत यादव का राजनीतिक करियर 1985 से शुर हुआ था। पहली बार निर्दलीय ही विधायक बनने के बाद बीजेपी का दामन थाम कर फिर विधानसभा पहुंचे थे। बाद में बीजेपी छोड़ कर सपा में शामिल हो गये थे। इसके बाद सपा के ही टिकट पर संसद तक पहुंचे थे। सपा से मनमुटाव होने पर रमाकांत यादव ने बीजेपी का दामन थामा था। लोकसभा चुनाव से पहले रमाकांत यादव के सपा में भी जाने की अटकले लगती थी।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी इस खास योग में करेंगे नामांकन दाखिल, विरोधी दलो में मचेगी खलबली

Hindi News / Varanasi / बीजेपी का बाहुबली नेता थामेगा कांग्रेस का दामन, इस सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.