अक्सर देखा जाता है कि लोग फैशन और ट्रेंड को देखते हुए मार्केट से राखियां खरीद लेते हैं। लेकिन वह ये बाते ध्यान नहीं रखते कि वह जिन राखियों का चुनाव किए हैं उसमें कुछ ऐसा तो नहीं जिससे उसके भाई पर मुसीबत आ सकती है। हिंदू धर्म में कई सारे चिन्हों को अशुभ बताया गया है। जिनका शुभ मुहूर्त में इस्तेमाल करने पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं या वह दिन अशुभ हो सकता है। तो आप उन चिन्हों को जरूर जान लें कि आपके ऊपर क्या मुसीबत ला सकते हैं।
हिंदू धर्म में शुभ में काले रंग को अशुभ माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन पर अपने भाई के हाथ में काले रंग की राखी बिल्कुल न बांधे। शास्त्रों की माने तो काले रंग का सीधा संबंध शनि देव से होता है। शनि देव को हमेशा हर काम में विलम्ब करने वाला ग्रह माना जाता है। इसी के चलते काले रंग की राखी बांधने को अशुभ माना गया है।
भाई की कलाई पर प्लास्टिक की राखी बिल्कुल न बांधे। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लास्टिक अशुद्ध माना जाता है। यह जानवरों की चर्बी और हड्डियों से बनाया जाता है। इसलिए भूलकर भी आप अपने आपको प्लास्टिक की राखियां न बांधे।
कभी भी भूलकर भी भाई की कलाई पर भगवान वाले चित्र की राखी न बांधें। इससे अगर कभी गलती से भी राखी खुलकर गिर गई और किसी के पैर लग गए तो बेवजह भाई इस पाप का भागीदार बन जाएगा।