वाराणसी

#patrikaUPnews-क्षत्रिय बाहुबली राजा भैया का फिर दिखा जलवा, अनुच्छेद 370 हटाने पर दिया यह बयान

न्याय भवन से निकलते ही समर्थकों ने अपने विधायक का किया स्वागत, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीAug 05, 2019 / 09:01 pm

Devesh Singh

Raja Bhaiya

वाराणसी. बाहुबली क्षत्रिय विधायक राजा भैया का जलवा आज भी कायम है। राजा भैया जैसे ही प्रतापगढ़, कुंडा के न्याय भवन से निकलते हैं वैसे ही समर्थकों का स्वागत शुरू हो जाता है। कोई राजा भैया से पैर छू कर आशीर्वाद लेता है तो कोई प्रणाम करता है। राजा भैया भी अपने समर्थकों को उदास नहीं करते हैं और उनके प्रणाम का जवाब देते हैं। राजा भैया से जब पूछा गया कि केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया है तो उन्होंने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होते ही बजाया ढोल, मुस्लिम महिला ने कहा अब पूरे कश्मीर में लहरायेंगे तिरंगा

कुंडा के विधायक राजा भैया ने कहा कि सारे भारतवासी का आजादी से मानना है कि कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है, उस समय जिन भी परिस्थितियों में ३७० लागू किया गया था और कहा गया था कि यह अस्थायी है। अब यह अस्थायी प्रावधान 75 साल से चला आ रहा था भारत का हर नागरिक बराबर है चाहे वह किसी भी क्षेत्र का रहने वाला हो। सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा, सरकार की तरफ से मिलने वाला इमदार एक बराबर रहता है यह हमारा संविधान कहता है। धारा ३७० इस भावना का उल्लंघन करता था इसका विरोधाभासी भी था। हम अपनी तरफ से व जनसत्ता दल की तरफ से इस निर्णय का स्वागत करते हैं यह निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था। सभी खुश है और उनके में हर्ष व्याप्त है। राजा भैया के बयान से केन्द्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। कभी मुलायम सिंह यादव के खास माने जाने वाले राजा भैया अपनी पार्टी जनसत्ता दल के साथ लोकसभा चुनाव में उतरे थे लेकिन उनके प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाये। राजा भैया व अखिलेश यादव के संबंध पहले जैसे मधुर नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ से राजा भैया की नजदीकी की चर्चा होती रहती थी लेकिन जब से बाहुबली विधायक ने अपनी नयी पार्टी बनायी है तभी से सारी चर्चाओं पर विराम लग चुका है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने पर छात्रो ने बजाये नगाड़े, कहा केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय
 

 

Hindi News / Varanasi / #patrikaUPnews-क्षत्रिय बाहुबली राजा भैया का फिर दिखा जलवा, अनुच्छेद 370 हटाने पर दिया यह बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.