वाराणसी

माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के आवास पर पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता, राजा भैया नहीं आये

बड़े भाई व बीजेपी के पूर्व एमएलसी चुलबुल सिंह का हुआ था निधन, जानिए कौन-कौन लोग पहुंचे

वाराणसीFeb 24, 2018 / 01:05 pm

Devesh Singh

Brijesh Singh

वाराणसी. माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के बड़े भाई व बीजेपी के पूर्व एमएलसी चुलबुल सिंह के निधन पर उनके आवास पर त्रयोदशाह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए खुद बृजेश सिंह को जेल से पैरोल मिली है और बीजेपी के दिग्गज नेता भी इस आयोजन में शामिल हुए। बाहुबली क्षत्रिय नेता राजा भैया ने यहां पर उपस्थित नहीं हो पाये।
यह भी पढ़े:-सारे समीकरण हुए फेल, माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के घर पहुंचे बाहुबली क्षत्रिय नेता राजा भैया


IMAGE CREDIT: Patrika
पंचायत चुनाव का चाणक्य माने जाने वाले चुलबुल सिंह का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था जिसके बाद उनके त्रयोदशाह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में भाग लेने के लिए सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रण भेजा गया था जिसमे से बहुत से नेता यहां पर पहुंचे थे। बीजेपी विधायक पंकज सिंह , मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश सिंह राणा, राज्यमंत्री अनिल राजभर, विधायक विजय मिश्र, संगीत सोम , विधायक डा.अवधेश सिंह, ललितेश पति त्रिपाठी, महाराष्ट्र के कृपाशंकर सिंह आदि नेता शामिल थे। बृजेश सिंह के आवास पर सुबह से ही नेताओं का आगमन शुरू हो गया था। बृजेश सिंह व उनके भतीजे बीजेपी विधायक सुशील सिंह खुद ही सभी अतिथियों का स्वागत कर रहे थे।
यह भी पढ़े:-राजा भैया व बृजेश सिंह की जुगलबंदी से मिलेगी मुख्तार व अतीक को टक्कर
Pankaj Singh
IMAGE CREDIT: Patrika
त्रयोदशाह से पूर्व ही राजा भैया ने बृजेश के घर पर जाकर दी थी चुलबुल सिंह को श्रद्धांजलि
बृजेश सिंह के आवास पर बाहुबली क्षत्रिय नेता राजा भैया भी गये थे। त्रयोदशाह से पहले ही राजा भैया ने चुलबुल सिंह को श्रद्धांजलि दे दी थी। संभावना जतायी जा रही थी कि त्रयोदशाह के दिन राजा भैया भी यहां पर आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। त्रयोदशाह को देखते हुए सुरक्ष के सख्त बंदोबस्त किये गये थे।
यह भी पढ़े:-दालमंडी में अवैध बेसमेंट प्रकरण पर सीएम योगी सरकार बैकफुट पर, नहीं हुई कार्रवाई

Hindi News / Varanasi / माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के आवास पर पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता, राजा भैया नहीं आये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.