
Raja Bhaiya
वाराणसी. बाहुबली क्षत्रिय नेता राजा भैया के नये बयान से सियासी तूफान खड़ा हो गया है। कुंडा के बाहुबली क्षत्रिय विधायक ने साफ कर दिया है कि वह इस नेता का साथ देंगे। सपा व बसपा गठबंधन के साथ बीजेपी भी राजा भैया का वोट अपने पक्ष में करने के लिए जुटी रही थी लेकिन राजा भैया के बयान ने संकेत दिया है कि वह किसी वोट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-राज्यसभा चुनाव के लिए इन बाहुबलियों के आगे झुक गये राजनीतिक दल, जानिए किसे मिल सकता वोट
राजा भैया ने साफ कर दिया है वह अखिलेश यादव के साथ थे और साथ रहेंगे। बसपा के साथ वह नहीं है। राजा भैया के बयान से यह साफ हो गया है कि सपा को प्रथम वरियता का वोट देंगे, लेकिन संकेत दिया है कि द्वितीय वरियता का वोट बसपा की जगह बीजेपी को मिल सकता है। बसपा सुप्रीमो मायावती व राजा भैया की लड़ाई दुनिया से छिपी नहीं है, ऐसे में राजा भैया किसी हाल में मायावती के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ से राजा भैया की नजदीकी अब किसी से छिपी नहीं है। मुलायम सिंह यादव ने ही राजा भैया से पोटा व अन्य केस को हटाया था यह मुकदमे बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने शासनकाल में दर्ज कराये थे इसलिए राजा भैया ने मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव से संबंधों को निभाते हुए सपा का साथ नहीं छोड़ा है लेकिन बसपा के साथ भी नहीं गये हैं यह साफ कर दिया है।
यह भी पढ़े:-इस बाहुबली के बेटे ने दिया बड़ा झटका, कहा महाराज जी के कहने पर दूंगा इस पार्टी वोट
जानिए राजा भैया के वोट से बीजेपी को कैसे होगा फायदा
राजा भैया के वोट से बीजेपी को बहुत फायदा होगा। यदि प्रथम वरियता के वोट से सपा व बसपा के प्रत्याशी चुनाव जीत जाते हैं तो सभी बात खत्म हो जायेगी। राज्यसभा चुनाव 2018के जो समीकरण बने हैं उससे संकेत मिल रहे हैं कि बसपा या सपा की एक सीट फंस गयी है और इस सीट पर निर्णय द्वितीय वरियता के मत से हो सकता है ऐसे में सपा को प्रथम वरियता का मत देने वाले राजा भैया का द्वितीय वरियता वाला मत बीजेपी के बहुत काम आयेगा। बीजेपी ने पहले ही दावा किया है कि उसके आठ नहीं ९ प्रत्याशी जीत कर राज्यसभा जायेंगे। वर्तमान में जो स्थिति बन रही है उससे बीजेपी का दावा मजबूत होता जा रहा है।
यह भी पढ़े:-राज्यसभा चुनाव में बसपा को जिताने के लिए अखिलेश खेलेंगे सबसे बड़ा दांव, बीजेपी की योजना होगी फेल
Published on:
23 Mar 2018 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
