विक्षोभ का असर अधिक हुआ तो 17 की शाम से ही आसमन में बादल छा सकते हैं। ऐसा होने पर व्रती महिलाओं को चांद का दीदार करने में दिक्कत हो सकती है। १८ अक्टूबर को बारिश होने की भी संभावना जतायी जा रही है। यदि मौसम वैज्ञानिक की पूर्वानुमान सही साबित होता है तो करवा चौथ के दिन महिलाओं की परेशानी बढ़ सकती है। पूर्वांचल की बात की जाये तो इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में तेज धूप निकल रही है और व भोर में हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है।
यह भी पढ़े:-बुलेट के नम्बर प्लेट पर लिखवाया था कि आई त लिखाई, दरोगा ने पकड़ी गाड़ी और कहा………
यह भी पढ़े:-बुलेट के नम्बर प्लेट पर लिखवाया था कि आई त लिखाई, दरोगा ने पकड़ी गाड़ी और कहा………
बारिश होने पर ठंड में होगी बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय की माने तो पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते पूर्वांचल में हल्की बारिश हो सकती है। यह तभी संभव है जब विक्षोभ का अधिक असर यहां तक आये। विक्षोभ के चलते आसमान में बादल छा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि हल्की बारिश हो जाती है तो ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होगी। यदि बारिश नहीं भी होती है तो भी दीपावली तक ठंड का अच्छा असर दिखायी दे सकता है। इस बार बारिश अच्छी हुई है इसलिए ठंड भी अच्छी पडऩे की संभावना है।
यह भी पढ़े:-इन पांच कारणों से राजा भैया पर भारी पड़ी रत्ना सिंह, CM योगी ने कराया बीजेपी ज्वाइन
मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय की माने तो पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते पूर्वांचल में हल्की बारिश हो सकती है। यह तभी संभव है जब विक्षोभ का अधिक असर यहां तक आये। विक्षोभ के चलते आसमान में बादल छा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि हल्की बारिश हो जाती है तो ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होगी। यदि बारिश नहीं भी होती है तो भी दीपावली तक ठंड का अच्छा असर दिखायी दे सकता है। इस बार बारिश अच्छी हुई है इसलिए ठंड भी अच्छी पडऩे की संभावना है।
यह भी पढ़े:-इन पांच कारणों से राजा भैया पर भारी पड़ी रत्ना सिंह, CM योगी ने कराया बीजेपी ज्वाइन