वाराणसी

रेलवे चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें मुंबई से यूपी बिहार के लिये

कोरोना के दूसरे चरण की दस्तक के बाद मुंबई से घर लौटने वालों के लिये रेलवे चला रहा है Special Train from Mumbai to UP Bihar । वाराणसी, गोरखपुर, पटना, दानापुर, दरभंगा और गुवाहाटी जाने वाली ये सभी ट्रेनें प्रयागराज से होकर गुजरेंगी।

वाराणसीApr 08, 2021 / 12:50 pm

रफतउद्दीन फरीद

irctc railway reservation for general coaches, train reservation status

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी/प्रयागराज. देश भर में कोरोना के सेकेंड (Corona Second wave) फेज की दहशत है। एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मौतें भी सामने आ रही हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के दूसरे फेज का संकट ज्यादा दिख रहा है। वहां 60 हजार से ज्याा एक्टिव मामले बताए जा रहे हैं। हालांकि सरकारी स्तर पर रोकथाम और बचाव के उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन खौफ के चलते एक बार फिर उन लोगों की बड़ी तादाद है जो घर लौटना चाहते हैं। रेलवे इन लोगों की मदद को आगे आया है और मुंबई से लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए विशेष ट्रेनें (Special Traons from Mumbai) चला रहा है।


मुंबई से आने वाली ट्रेनें फुल आ रही हैं और 100 से लेकर करीब 400 तक वेटिंग चल रही है। ट्रेनों में जगह न होने के चलते यात्रियों की सहूलियत के लिये रेलवे द्वारा यूपी और बिहार के लिये भी पांच ट्रेनें मुंबई से चलाई जा रही हैं। ये सभी ट्रेनें प्रयागराज से होकर गुजरेंगी। गोरखपुर, वाराणसी, पटना, दरभंगा, दानापुर और गुवाहाटी की ट्रेन भी शामिल हैं।

 

वाराणसी के लिये

गोरखपुर के लिये

दानापुर (बिहार) के लिये

पटना (बिहार) के लिये

दरभंगा (बिहार) के लिये

गुवाहाटी (आसाम) के लिये

Hindi News / Varanasi / रेलवे चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें मुंबई से यूपी बिहार के लिये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.