कस्टम, क्लीयरेंस की सुविधाएं उपलब्ध लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोई सामग्री विदेश भेजने के लिए तमाम बैरियर पार करने होते हैं। इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर कस्टम व क्वारंटाइन क्लीयरेंस, कोल्डरूम की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सब्जियों का शिपमेंट 19 को रवाना होगा।
ओमान व कतर तक होगा सब्जियां का निर्यात एपीडा के सहायक महाप्रबंधक सीबी सिंह ने इस मामले में बताया कि वाराणसी की जया सीड फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी व प्रो-काशी फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी से 10 क्विंटल मटर, बैगन व अन्य सब्जियों का निर्यात प्रस्तावित है। सब्जियों का निर्यात ओमान से लेकर कतर तक होगा।