बता दें कि काफी जद्दोजहद के बाद प्रशासन ने सिर्फ तीन लोगों के धरने की अनुमति दी थी। इसके मुताबिक महज तीन लोग ही धरने पर बैठे। इनके समर्थन में धरना स्थल पर धरोहर बचाओ समिति के लोगों के अलावा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। धरने के दौरान छोटे छोटे बच्चे पेड़ बचाओ का उदघोष करते चक्रमण कर रहे थे। उनकी नारेबाजी से वहां गुजर रहे दर्शनार्थी और राहगीर कुछ देर के लिये ठहर जा रहे थे और वास्तविकता का पता चलने पर प्रशासन की इस कार्यवाही पर अफसोस जता रहे थे। धरना मंगलवार तीसरे पहर तीन बजे शुरू हुआ जो शाम सात बजे तक चलेगा।
धरने के दौरान ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का धरने को समर्थन का संदेश आया। उस वक्त स्वामीश्रि: लालपुर में मंदिर बचाओ आंदोलन की सभा कर रहे थे। सहाय ने उनके संदेश को पढ़कर सुनाया।
धरने पर रविंद्र सहाय के साथ डॉ राकेश्वरी प्रसाद, अजीत राय, संतोष सिंह, महेश उपाध्याय, राजनाथ तिवारी, कृष्ण कुमार शर्मा, राजेंद्र तिवारी, जंत्रलेश्वर यादव, रविकांत यादव पप्पू, राजकुमार कपूर, सदन यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, पियूष नवलगढ़िया आदि लोग मौजूद रहे।