उन्होंने कहा कि शुद्ध जल वितरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए विभिन्न योजना व नीतियों से रोजगार के साधनों में बढ़ोतरी होगी। सरकार ने इस क्षेत्र में खास प्रावधान किया है जो स्वागत योग्य है। प्रो.अजीत कुमार शुक्ल ने कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नयी शिक्षा नीति के द्वारा नेशनल फोरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव अच्छा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए कौशल विकास पर ध्यान देना अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि बजट के माध्यम से निजी क्षेत्र के साथ सार्वजनिक उपक्रमों की उत्पादकता व रोजगार दक्षता को बढ़ाने का प्रयास किया गया है। डिजीटलीकरण, विपणनीकरण, विवेकीकरण एवं प्रतिस्पर्धा औद्योगीकरण से पर्यटन एंव यात्रा उद्योग, शोध के लिए संग्रहालय, स्टार्टअप के लिए डिजीटल प्लेटफार्म, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, बीमा व बैकिंग आदि क्षेत्रों के लिए सरहनीय कदम उठाये गये हैं। यह बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है, जिससे देश का आर्थिक व सामाजिक विकास होगा।
यह भी पढ़े:-BUDGET 2020 से किसान ने जतायी खुशी, कहा अब बढ़ेगी हमारी आय
यह भी पढ़े:-BUDGET 2020 से किसान ने जतायी खुशी, कहा अब बढ़ेगी हमारी आय