scriptगुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद बीजेपी को झटका, काशी में लगे गुजराती नरेन्द्र मोदी के बनारस छोड़ने के पोस्टर | Poster pasted in Banaras to Leave PM Narendra Modi for Kashi | Patrika News
वाराणसी

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद बीजेपी को झटका, काशी में लगे गुजराती नरेन्द्र मोदी के बनारस छोड़ने के पोस्टर

गुजराती व मराठियों को एक सप्ताह में बनारस छोडऩे की धमकी, साबरमती एक्सप्रेस से यूपी व बिहार के लोगों का पलायन जारी

वाराणसीOct 09, 2018 / 12:09 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi Poster in Banaras

PM Narendra Modi Poster in Banaras

वाराणसी. गुजरात में यूपी व बिहार के लोगों पर हो रहे हमले व पलायन की आग अब पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस तक पहुंच गयी है। शहर में पोस्टर लगा कर गुजराती पीएम नरेन्द्र मोदी को बनारस छोडऩे की बात लिखी हुई है। यूपी बिहार एकता मंच की तरफ से लगाये गये इस पोस्टर में शहर में रह रहे गुजराती व मराठियों को एक सप्ताह के अंदर शहर छोडऩे की चेतावनी दी गयी है।
यह भी पढ़े:-गुजरात में यूपी व बिहार के लोगों पर हमला होने से पीएम मोदी को झटका, कमजोर होगा सोमनाथ से काशी विश्वनाथ का कनेक्शन

गुजरात में एक बच्ची से रेप के बाद यूपी व बिहार के लोगों पर हमले बढ़ गये हैं। गुजरात में यूपी व बिहार के लोगों का पलायन शुरू हो गया है। साबरमती एक्सप्रेस से लोग तेजी से वापसी कर रहे हैं जिसको लेकर बनारस में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर अब शहर में पोस्टरवार शुरू हो गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी बनारस से सांसद है। बनारस से चुनाव लडऩे के पहले उन्होंने सोमनाथ से काशी विश्वनाथ का रिश्ता जोड़ा था। गुजरात के तत्कालीन सीएम का मैजिक बनारस में चला था और लाखों वोट से चुनाव जीता था। इसके बाद से बनारस से पीएम मोदी का रिश्ता बेहद मजबूत हुआ है। पीएम मोदी का असर था कि यूपी चुनाव में उनके संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा सीट पर पहली बार बीजेपी के विधायकों को जीत मिली है लेकिन अब गुजरात में चले रहे बवाल के चलते बनारस में पीएम मोदी को लेकर विरोध शुरू हो गया है।
यह भी पढ़े:-अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल होने को लेकर शिवपाल का बड़ा खुलासा, मचेगा हड़कंप
यूपी व बिहार के लोगों के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ जंग-ए-ऐलान
यूपी, बिहार एकता मंच के लोगों ने शहर में पोस्टर लगाये हैं और हाथ में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है। पोस्टर में लिखा है कि गुजरात व महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हो रही ङ्क्षहसा के खिलाफ जंग-ए-ऐलान किया गया है। पहले पीएम मोदी के बनारस छोडऩे की अपील की गयी है साथ ही मराठी व गुजराती लोगों को भी एक सप्ताह में शहर छोडऩे को चेतावनी दी गयी है। पोस्टर व विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े:-सपा के इस पूर्व सांसद को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भेजवाया था जेल, अब सीएम योगी सरकार में जारी हुआ गैर जमानती वारंट
पुरी को लेकर लग़ रही है अटकले
पीएम नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव २०१९ के संसदीय सीट को लेकर अटकलों का दौर जारी है। बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया था कि पीएम मोदी फिर से बनारस से ही चुनाव लड़ेगे। बाद में पीएम मोदी के ओडिशा की पुरी सीट से चुनाव लडऩे की मांग हो रही है। पीएम मोदी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इतना अवश्य है कि यूपी में राहुल गांधी, मायावती व अखिलेश यादव के संभावित महागठबंधन व गुजरात में हाल के दिनों में हुई घटना ने पीएम मोदी की समस्या बढ़ा दी है जिसका असर चुनाव पर भी पड़ सकता है।
यह भी पढ़े:-यहां पर सपा व बसपा के साथ कांग्रेस को लग झटका, हजारों मुस्लिम महिलाओं के इस कदम से खुश हुई बीजेपी

Hindi News / Varanasi / गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद बीजेपी को झटका, काशी में लगे गुजराती नरेन्द्र मोदी के बनारस छोड़ने के पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो