कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारिणी मंदिर दुर्गा घाट इलाके में एक तीन मंजिला जर्जर मकान का एक हिस्सा तेज आवाज के साथ गिर गया। मकान के उपरी तल पर ९ लोग फंस गये थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली चौकी इंचार्ज हर्ष सिंह भदैरिया तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मकान का बचा हुआ हिस्सा भी काफी जर्जर है और वहां पर फंसे हुए लोग बचाने की गुहार लगा रहे थे। दरोगा हर्ष सिंह भदैरिया ने तुरंत ही एक रस्सी मंगायी और पुलिस की पेंट उतार कर लोअर पहना। इसके बाद रस्सी के सहारे जर्जर मकान पर चढ़ गये। वहां पर फंसे ९ लोगों को एक-एक करके रस्सी के सहारे नीचे उतार कर उनकी जिंदगी बचायी। मकान से सुरक्षित बाहर निकाले गये कृष्णा यादव, अजय यादव, प्रह्लाद यादव, सदानंद यादव, ललित यादव, पूनम यादव, रीना यादव आदि ने जान बचाने पर दरोगा को धन्यवाद किया। मकान मालिक अजय कुमार यादव ने बताया कि जब मकान का एक हिस्सा गिरा तो हम लोग सहम गये थे लेकिन कालभैरव चौकी इंचार्ज हम लोग के लिए भगवान बन कर आये और सभी की जिंदगी बचायी। सीओ कोतवाली बृजनंदन राय ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के चलते ही जर्जर मकान गिरा था उसमे 9 लोग फंसे हुए थे जिन्हें पुलिस व क्षेत्रीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-बनारस में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना,जानिए कैसा रहेगा आगे का मौसम
यह भी पढ़े:-Weather Alert-बनारस में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना,जानिए कैसा रहेगा आगे का मौसम