वाराणसी

डा.रीना मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के लिए डा.आलोक सिंह को लिया जायेगा रिमांड पर

गिरफ्तारी के दूसरे दिन पुलिस ने रिमांड पर लेने की शुरू नहीं की कार्रवाई, जेल में करवटे बदलते बीता पहला दिन

वाराणसीJul 26, 2019 / 07:45 pm

Devesh Singh

Dr Reena Singh

वाराणसी. डा.रीना सिंह की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के लिए पुलिस ने डा.आलोक सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी की है। शुक्रवार को कैंट पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। माना जा रहा है कि नये प्रभारी के कार्यभार संभालने के बाद ही रिमांड पर लेने की विधिक प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
यह भी पढ़े:-डा.रीना सिंह मर्डर केस में डा.आलोक सिंह गिरफ्तार, हवालात में डालने से पहले मिली वीवीआईपी सुविधा
IMAGE CREDIT: Patrika
कैंट थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन स्थित आवास पर डा.रीना सिंह की रहस्यमय स्थिति में छत से गिरने से मौत हो गयी थी। डा.रीना सिंह खुद छत से गिरी थी या फिर उन्हें नीचे गिराया गया था इसको लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हाई प्रोफाइल मामले में पहले ही दबाव में काम कर रही पुलिस ने डा.रीना सिंह के पिता रंगनाथ सिंह की तहरीर पर डा.आलोक सिंह व उनके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी। डा.आलोक सिंह ने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर किया था इसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी राजीव सिंह ने उन्हें चाय व बिस्किट खिला रहे थे जिस पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था इसके बाद से कैंट थाना प्रभारी पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। माना जा रहा है कि नयी नियुक्ति होने के बाद ही इस मामले में लेकर डा.आलोक सिंह को रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े:-कैंट थाना प्रभारी लाइन हाजिर, डा.आलोक सिंह को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
जेल में करवटे बदलती बीती डा.आलोक सिंह की रात
डा.आलोक सिंह की जेल में पहली रात करवटे बदलती हुई बीती है। डा.आलोक को अभी 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। संभावना जतायी जा रही है कि बहुत जल्द ही सीन रीक्रिएशन की रिपोर्ट आ जायेगी। इसके बाद ही इस केस में सही चीजे सामने आयेगी। डा.रीना सिंह के पिता का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है जबकि डा.आलोक सिंह ने हत्या करने से इंकार किया है।
यह भी पढ़े:-पत्नी ने पति की टीबी से मौत बता किया था अंतिम संस्कार, हुआ खुलासा तो सभी रह गये दंग
 

Hindi News / Varanasi / डा.रीना मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के लिए डा.आलोक सिंह को लिया जायेगा रिमांड पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.