पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए एसपीजी ने पहले ही शहर में डेरा डाल दिया है। काशी विश्वनाथ मंदिर, बीएचयू व पड़ाव स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय स्मारक आदि जगहों पर एसपीजी ने सुरक्षा जांच की थी। पुलिस प्रशासन भी सुबह से पीएम के आगमन को देखते हुए विशेष अभियान चला रहा है। जिन जगहों पर पीएम मोदी का जाना है उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के साथ रहने वालों की जांच की गयी है। शाम होते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर शाम होते ही एक साथ जब शहर के कई थानों की फोर्स सड़क पर उतरी तो आम लोग सहम गये। पहले उन्हें लगा कि शहर में कोई बड़ी वारदात हो गयी है। बाद में पता चला कि यह पुलिस को रूटीन चेकिंग अभियान था। सभा थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख जगहों पर वाहन चेकिंग की। चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की चेकिंग में मिले संदिग्ध लोगों को पूछताछ के बाद ही छोड़ा गया।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था, एसपीजी ने शुरू की जांच पड़ताल
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था, एसपीजी ने शुरू की जांच पड़ताल
15फरवरी तक सारी तैयारी हो जायेगी पूरी
पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले 15 फरवरी तक सारी तैयारी पूरी हो जायेगी। पीएम के सुरक्षा के लिए लगभग दस हजार सुरक्षाकर्मी लगाये जायेंगे। फोर्स की कमी न हो। इसके लिए अन्य जनपदों से भी फोर्स मंगायी गयी है। सबसे अधिक सुरक्षा उन रास्तों पर की होगी। जहां से पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला सड़क मार्ग से गुजरेगा।
यह भी पढ़े:-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के मॉडल के अनुसार ही बनेगा राम मंदिर
पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले 15 फरवरी तक सारी तैयारी पूरी हो जायेगी। पीएम के सुरक्षा के लिए लगभग दस हजार सुरक्षाकर्मी लगाये जायेंगे। फोर्स की कमी न हो। इसके लिए अन्य जनपदों से भी फोर्स मंगायी गयी है। सबसे अधिक सुरक्षा उन रास्तों पर की होगी। जहां से पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला सड़क मार्ग से गुजरेगा।
यह भी पढ़े:-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के मॉडल के अनुसार ही बनेगा राम मंदिर