बनारसमें पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर कक्ष में गोली मार कर सुसाइड करने वाले ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव का प्रकरण अभी सुलझा नहीं था कि प्रधान डाक घर में सात करोड़ का घोटाला सामने आ गया है। डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से 325 लोगों को लगभग सात करोड़ रुपये फर्जी ढंग से निकालने की बात सामने आ चुकी है। डाक विभाग को जब घोटाले की जानकारी मिली थी तो उसी समय जांच शुरू करके कुछ कर्मचारी को निलंबित किया गया था। विभाग की ११ सदस्यीय कमेटी ने डाक सुपरवाइजर रमाशंकर लाल, राजेश कुमार, डाक सहायक सुनील यादव व विनय यादव, एजेंट प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कैंट पुलिस को तहरीर दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया कि इस मामले की सीबीआई जांच या अन्य किसी एजेंसी से जांच कराने की सूचना नहीं मिली है। अभी तक की जांच में पता चला कि डाक विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एजेंट प्रदीप सिंह ने लोगों का पैसा डाक विभाग में जमा नहीं किया था। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी है, जिसमे मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में जो भी दोषी मिलेगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-जानिए कपड़े उतारकर पटरियों के बीच लेटे इस शख्स का क्या हुआ होगा
यह भी पढ़े:-जानिए कपड़े उतारकर पटरियों के बीच लेटे इस शख्स का क्या हुआ होगा