वाराणसी

पत्नी ने पति से मांगी दो लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के आदेश से लंका थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीDec 03, 2019 / 11:35 am

Devesh Singh

extortion case

वाराणसी. पति ने अपने पत्नी पर ही दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। पति ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है। लंका पुलिस ने पति के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:-सीनियर सिटीजन के लिए पुलिस ने शुरू की है खास सुविधा, ऐसे मिलेगा लाभ
लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर निवासी सरफराज की शादी दो साल पहले बजरडीहा क्षेत्र की निवासी चंदा से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति व पत्नी में विवाद होने लगा। इसके बाद पति व पत्नी अलग-अलग रहने लगे। सरफराज का आरोप है कि पत्नी ने उससे दो लाख रुपये नहीं देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पति ने इस बात की सूचना लंका पुलिस को दी थी। पति का आरोप है कि लंका पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सरफराज ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने लंका पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि आरोप में कितनी सच्चाई है।
यह भी पढ़े:-32 छात्रों को मिलेंगे 58 पदक, दीक्षांत समारोह पांच को

Hindi News / Varanasi / पत्नी ने पति से मांगी दो लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.