वाराणसी

पाइप व्यवसायी की हत्या में पूर्वांचल के कई जिलों में पुलिस की दबिश, तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

व्यापारियों ने खुलासे के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम, क्राइम ब्रांच के साथ सारनाथ पुलिस कर रही कई संदिग्धों से पूछताछ

वाराणसीJul 23, 2019 / 09:11 pm

Devesh Singh

Dharmendra Gupta

वाराणसी. सारनाथ थाना क्षेत्र के पहडिय़ा स्थित कृष्ण नगर कॉलोनी में पाइप व्यवसायी धर्मेन्द्र गुप्ता (37) की लूट के खातिर की गयी हत्या के खुलासे में पुलिस जुट गयी है। पुलिस ने बनारस के साथ पूर्वांचल के कई जिलो में दबिश डाल रही है। पुराने से लेकर नये बदमाशों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। व्यापारियों ने हत्याकांड के विरोध में मार्केट बंद करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। व्यापारियों ने पुलिस को 72 घंटे का समय दिया है, जिसके बाद से पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। एडीजी बृजभूषण भी व्यापारी के आवास पर जाकर पीडि़त परिवार को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़े:-डा. रीना सिंह मर्डर केस- डा. आलोक के आवास पर चस्पा होगी कुर्की की नोटिस
बीती रात बदमाशो ने लूट के लिए पाइप व्यवसायी धर्मेन्द्र गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी और जाते समय व्यापारी के पैसों से भरे बैग भी ले गये थे। उस बैग में तीन लाख रुपये होने की बात सामने आ रही है। व्यापारी की हत्या के बाद से ही क्राइम ब्रांच से लेकर सारनाथ पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गयी है। धर्मेन्द्र गुप्ता के भाई दिलीप गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना को लेकर एक बात तो लगभग साफ हो चुकी है कि बदमाशों को इस बात का पूरी जानकारी थी कि व्यापारी के बैग में नोट है। पुलिस किसी अपने की मुखबिरी को ध्यान में रख कर भी मामले की जांच कर रही है। बदमाशों ने बैग नहीं देने पर जिस तरह से व्यापारी की गोली मार कर हत्या की है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश बेहद शातिर अपराधी थे। पुलिस को घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से भी घटना से जुड़ी जानकारी मिली है जिसके आधार पर कई संदिग्धों को उठा कर उनसे पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़े:-देशी शराब के सेल्स मैनेजर से 2.50 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
 

तो फिर बदमाश कई दिनों से व्यवसायी की कर रहे थे रेकी
बदमाशों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है उससे इस बात की संभावना भी बलवती हो गयी है कि बदमाश कई दिनों से व्यापारी की रेकी कर रहे थे। सूत्रों की माने तो दुकान बंद कर जब व्यापारी अपने आवास पहुंचे थे तो गेट खुलवाने के लिए बुलेट का हॉर्न बजा रहे थे। इसी बीच बदमाश वहां पर पहुंचे और बैग छीनने का प्रयास करने लगे थे जिसका व्यापारी ने विरोध किया था तो बदमाशों ने गोली मार कर बैग लूट लिया था। परिजन गंभीर रुप से घायल धर्मेन्द्र को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़े:-व्यवसायी की घर के सामने गोली मार कर हत्या, व्यापारियोंं ने बाजार बंद कर जताया विरोध
 

Hindi News / Varanasi / पाइप व्यवसायी की हत्या में पूर्वांचल के कई जिलों में पुलिस की दबिश, तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.