बनारस में दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की कैंट थाना क्षेत्र के मढ़वा में हत्या करने के बाद श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित पर एक लाख का इनाम हो गया है। झुन्ना को खोजने के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच ने अपनी सारी ताकत लगायी है। झुन्ना की लोकेशन कोलकाता व नेपाल में मिलने के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द झुन्ना के मददगार है जो लगातार उसे वाहन उपलब्ध करा कर भागने में मदद कर रहे हैं। झुन्ना जानता है कि यदि वह पुलिस के सामने पड़ गया तो बचना बहुत मुश्किल होगा। ऐसे में वह पुलिस की सक्रियता खत्म होने का इंतजार कर रहा है, जिससे पिछले साल की तरह इस बार भी पुलिस एनकाउंटर से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर कर सके।
यह भी पढ़े:-दिव्यांग पान विक्रेता के मर्डर में आया हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित का नाम, पुलिस को मिली सबसे बड़ी चुनौती
यह भी पढ़े:-दिव्यांग पान विक्रेता के मर्डर में आया हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित का नाम, पुलिस को मिली सबसे बड़ी चुनौती
दोनों हाथ से असलहा चलाने में माहिर है हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित
किशोरावस्था में ही झुन्ना पंडित जरायम की दुनिया में उतर गया था। कैंट, शिवपुर आदि विभिन्न थानों में उसके उपर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। हत्या, रंगदारी, लूट के मुकदमों में वांछित झुन्ना पंडित की राजनीति में भी घुसपैठ है इसलिए वह बच जाता है। दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या तीन सितम्बर को करने के बाद से वह फरार है। हत्या का सीसीटीवी फुटेज तक वायरल हो चुका है, जिसमे वह दोनों हाथ से गोली चलाता हुआ दिख रहा है। घटना को बीते एक सप्ताह हो चुका है लेकिन पुलिस उसका व अन्य आरोपी रवि पटेल व दीपू का सुराग तक नहीं लगा पायी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने फरार बदमाशों की इनाम की राशि को बढ़ा दिया है फिर भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रही है।
यह भी पढ़े:-WWE रेसलर द ग्रेट खली ने दी पाकिस्तान को दी चेतावनी, अपनी बायोपिक को लेकर किया बड़ा खुलासा
किशोरावस्था में ही झुन्ना पंडित जरायम की दुनिया में उतर गया था। कैंट, शिवपुर आदि विभिन्न थानों में उसके उपर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। हत्या, रंगदारी, लूट के मुकदमों में वांछित झुन्ना पंडित की राजनीति में भी घुसपैठ है इसलिए वह बच जाता है। दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या तीन सितम्बर को करने के बाद से वह फरार है। हत्या का सीसीटीवी फुटेज तक वायरल हो चुका है, जिसमे वह दोनों हाथ से गोली चलाता हुआ दिख रहा है। घटना को बीते एक सप्ताह हो चुका है लेकिन पुलिस उसका व अन्य आरोपी रवि पटेल व दीपू का सुराग तक नहीं लगा पायी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने फरार बदमाशों की इनाम की राशि को बढ़ा दिया है फिर भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रही है।
यह भी पढ़े:-WWE रेसलर द ग्रेट खली ने दी पाकिस्तान को दी चेतावनी, अपनी बायोपिक को लेकर किया बड़ा खुलासा