वाराणसी

बनारस में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी फोर्स तैनात, पुलिस अधिकारी लगातार कर रहे भ्रमण

जनता से अफवाह नहीं फैलाने की अपील, सोशल मीडिया पर रखी जा रही खास नजर

वाराणसीDec 20, 2019 / 11:56 am

Devesh Singh

ADG Zone Brij Bhushan

वाराणसी. CAA को लेकर संभावित विरोध होने की संभावना को देखते हुए बनारस में पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को शहर के कई इलाके में भारी फोर्स तैनात की गयी है। एडीजी जोन बृजभूषण, आईजी रेंज विजय सिंह मीना, एसएसपी प्रभाकर चौधरी से लेकर अन्य अधिकारी खुद भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-शारजाह व दुबई के लोगों को मिलेगी पूर्वांचल की हरी मिर्च
IMAGE CREDIT: Patrika
बनारस में पहले ही धारा 144 लागू है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पहले ही कहा कि जुम्मे की नमाज के बाद धार्मिक भावना से लोगों को लक्ष्य बना कर दुरूपयोग एंव राजनैतिक उद्देश्य से भाषण, नारेबाजी एंव पप्मलेट वितरण आदि क्रिया कलाप करता है तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा। डीएम ने सभी मस्जिद के इमाम से अपील की हे कि वह अपने धार्मिक परिसर का इस्तेमाल लोगों को राजनैतिक एवं अन्य क्रिया कलापो के लिए कतई उपयोग नहीं करने दे। इसके अतिरिक्त डीएम ने मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर लोगों को कही पर एकत्रित नहीं होने दे। मजिस्ट्रेटों को सोशल मीडिया एवं व्हाट्सप पर प्रसारित होने वाले मैसेज आदि पर विशेष निगरानी करने को कहा है। बनारस में पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर है कि अराजक तत्वों को माहौल बिगाडऩे का मौका नहीं मिल पाया है। एक दिन पहले कुछ लोगों ने धारा १४४ का उल्लंघन करके विरोध-प्रदर्शन किया था जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और कई लोगों की फोटो जारी करके उनकी पहचान की जा रही है ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़े:-सूर्यग्रहण पर सुबह छह बजे से इतने घंटे बंद रहेगा काशी विश्वनाथ मंदिर का कपाट

Hindi News / Varanasi / बनारस में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी फोर्स तैनात, पुलिस अधिकारी लगातार कर रहे भ्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.