वाराणसी

पथराव के बाद अराजक तत्व जलाने जा रहे थे वाहन, इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं बैठा हूं पहले मुझे जलाओ

थाना प्रभारी की दिलेरी से बड़ा बवाल टला, संयम के साथ छात्रों को किया नियंत्रित

वाराणसीNov 20, 2019 / 08:21 pm

Devesh Singh

Police inspector ashotosh Ojha

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान छात्र गुटों में भिडंत हो गयी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व सपा के छात्र संगठन आमने-सामने हो गये। पथराव होने से भगदड़ की स्थिति बन गयी थी। छात्रसभा प्रत्याशी को ले जा रहे चार पहिया वाहन को तोड़ा गया था। कुछ छात्र उसे जलाना चाहते थे इसी बीच सिगरा थाना प्रभारी पहुंच गये और वाहन पर बैठ गये। अराजक तत्वों से कहा कि पहले मुझे जलाओ तभी वाहन जला पाओगे।
यह भी पढ़े:-देश का अनोखा पुलिस स्टेशन, थाना प्रभारी की कुर्सी पर खुद विराजमान रहते हैं बाबा काल भैरव
सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा का हौसला देख कर अराजक तत्व वाहन को नहीं फूंक पाये। इसी बीच पुलिस ने लाठी पटक कर छात्रों को वहा से भगा दिया। इस घटना को वीडियो मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा है। बताते चले कि काशी विद्यापीठ में नामांकन जुलूस निकल रहा था। सड़क के एक किनारे एबीवीपी प्रत्याशी व उनके समर्थक चल रहे थे जबकि दूसरी तरफ छात्रसभा के लोग आ गये थे। इसी बीच एक गुट ने दूसरे गुट पर सबसे पहले फूल फेका। इसके बाद दूसरे गुट ने जवाब में टमाटर फेकना शुरू किया। इसके बाद वहां की स्थिति बिगड़ गयी। कुछ छात्रों ने पथराव कर दिया। जिस जीप पर बैठ कर छात्रसभा के प्रत्याशी जा रहे थे वह पथराव में क्षतिग्रस्त हो गयी। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए थे। पथराव के बाद अराजक तत्व फिर से क्षतिग्रस्त जीप के पास पहुंचे थे और उसे जलाने का प्रयास करने लगे। सिगरा थाना प्रभारी दौड़ते हुए आये और जीप पर बैठ गये। कहा कि पहले मुझे जलाओ। थाना प्रभारी के गुस्से को देख कर छात्र वहा से हट गये। पुलिस ने समय पर सावधानी नहीं दिखायी होती तो बड़ी घटना घट सकती थी।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट से क्यों मचा है हड़कंप
फोर्स की दिखी कमी
काशी विद्यापीठ छात्रसंघ नामांकन में भारी फोर्स तैनात की जाती है इस बार फोर्स की कमी दिखी। पथराव की जानकारी मिलने के बाद कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी थी। परिसर के चुनाव में अक्सर बवाल होता है इसके चलते एहतियात बरता जाता है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, इन लोगों को बनाया जिला और महानगर में मंडल अध्यक्ष

Hindi News / Varanasi / पथराव के बाद अराजक तत्व जलाने जा रहे थे वाहन, इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं बैठा हूं पहले मुझे जलाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.