यह भी पढ़े:-पथराव के बाद अराजक तत्व जलाने जा रहे थे वाहन, इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं बैठा हूं पहले मुझे जलाओ
दिव्यांगों से बेचवाया जा रहा गांजा
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि भांग के ठेके से गांजा बिका तो संबंधित थानेदार जिम्मेदार होगा। एसएसपी के निर्देश का असर हुआ कि अब भांग के ठेकों से गांजा बिकना बंद हो गया। तस्करों ने नया तरीका निकाला हुआ है। पुलिस सूत्रों की माने तो कुछ पैसा देकर दिव्यांगों से अब गांजा बिकवाया जा रहा है। भांग की दुकान के बाद यह दिव्यांग खड़े रहते हैं इनको देख कर पुलिस को भी शक नहीं होता है और वह निश्चित ग्राहकों को गांजा बेचते है।
यह भी पढ़े:-देश का अनोखा पुलिस स्टेशन, थाना प्रभारी की कुर्सी पर खुद विराजमान रहते हैं बाबा काल भैरव
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि भांग के ठेके से गांजा बिका तो संबंधित थानेदार जिम्मेदार होगा। एसएसपी के निर्देश का असर हुआ कि अब भांग के ठेकों से गांजा बिकना बंद हो गया। तस्करों ने नया तरीका निकाला हुआ है। पुलिस सूत्रों की माने तो कुछ पैसा देकर दिव्यांगों से अब गांजा बिकवाया जा रहा है। भांग की दुकान के बाद यह दिव्यांग खड़े रहते हैं इनको देख कर पुलिस को भी शक नहीं होता है और वह निश्चित ग्राहकों को गांजा बेचते है।
यह भी पढ़े:-देश का अनोखा पुलिस स्टेशन, थाना प्रभारी की कुर्सी पर खुद विराजमान रहते हैं बाबा काल भैरव