वाराणसी

शातिर अपराधी झुन्ना पंडित की मां रखती थी कमाई का हिसाब, पुलिस ने बेटे सहित किया गिरफ्तार

दोनों हाथ से असलहा चलाने में माहिर है झुन्ना, दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या के बाद से चर्चा में है नाम

वाराणसीNov 25, 2019 / 12:12 pm

Devesh Singh

Police and Criminal

वाराणसी. कैंट पुलिस ने शातिर अपराधी झुन्ना पंडित के भाई जयप्रकाश मिश्र उर्फ मोनू व उसकी मां उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर क्रमश: 25 व 20 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की हत्या व सथवां के पूर्व प्रधान राजेश पटेल के अपहरण आदि आरोपों में यह गिरफ्तारी की है। पुलिस की इस कार्रवाई से झुन्ना गिरोह को तगड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़े:-गंगा की तहलटी मिट्टी में घुली प्लास्टिक सदियों नहीं खत्म होती, पहली बार हो रहा सर्वे
पुलिस ने झुन्ना पंडित की मां व भाई को पांडेयपुर से गिरफ्तार किया है दोनों ही अपने अधिवक्ता से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने मोनू से पूछताछ की तो कई अहम जानकारी सामने आयी है। मानू ने बताया कि रमदत्तपुर में रहते हुए उसकी मां उषा देवी गिरोह के सदस्यों की देखभाल करती थी। लूट व रंगदारी मांग कर कमायी गयी रकम का हिसाब भी उसकी मां रखती थी। इससे किसी को शक नहीं होता था। मानू के अनुसार 28 अगस्त को झुन्ना पंडित, रवि पटेल, संजय पटेल, टुनटुन पटेल ने मेरे ही घर पर सथवां के पूर्व प्रधान राजेश पटेल के अपहरण, रंगदारी मांगने आदि की साजिश रची थी। योजना तैयार करने में मेरा पूरा परिवार शामिल था। घटना हो जाने के बाद सारे लोग वहां से हट गये थे। तीन सितम्बर को मढ़वा निवासी प्रदीप कुमार पटेल के पान की दुकान पर उसके दिव्यांग भाई दिलीप पटेल की हत्या हुई थी इसकी योजना भी आवास पर ही बनी थी। पुलिस को पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिसके आधार पर उन्हें पकडऩे की कवायद तेज कर दी गयी। कैंट सीओ मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि पंजाब में गिरफ्तार होने के पहले तक झुन्ना पंडित मोबाइल पर अपने भाई से बात करता था इसकी जानकारी सर्विलांस के माध्यम से मिली थी।
यह भी पढ़े:-PAC भर्ती मेडिकल टेस्ट धांधली में एक और चिकित्सक गिरफ्तार
पंजाब की जेल में बंद है झुन्ना पंडित
यूपी के सबसे चर्चित बदमाश रहे श्रीप्रकाश शुक्ला बनने के सपने देखने वाला शातिर अपराधी झुन्ना पंडित इन दिनों पंजाब जेल में बंद है, जिसे अभी तक बनारस लाया नहीं जा सका है। पान विक्रेता की हत्या के बाद से झुन्ना पंडित का नाम फिर से सुर्खियों में है। झुन्ना पंडित व उसके साथियों ने दिनदहाड़े हत्या की थी। सीसीटीवी फुटेज में हत्या करने वाला बदमाश दोनो हाथों से असलहा चलाते हुए देखा है। झुन्ना के बारे में भी कहा जाता है कि वह दोनों हाथ से असलहा चलाने में माहिर है।
यह भी पढ़े:-पत्नी का प्रोफेसर पति पर बड़ा आरोप, कहा रात भर आंख में मिर्च डाल कर तड़पाते रहे

Hindi News / Varanasi / शातिर अपराधी झुन्ना पंडित की मां रखती थी कमाई का हिसाब, पुलिस ने बेटे सहित किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.