पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि बेनियाबाग पर विरोध प्रदर्शन हो सकता है। इसके चलते पुलिस ने किसी को भी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी इसके बाद भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर बेनियाबाग पहुंचने का संदेश जारी कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया में किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था। गुरुवार की सुबह को भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बेनियाबाग पार्क में तैनात किया गया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर गये और सारी स्थिति की समीक्षा की। पुलिस की सतर्कता के चलते अभी तक किसी को विरोध प्रदर्शन नहीं हो पाया है। पुलिस के एहतियात बरतने के पीछे खास कारण है। पुलिस प्रशासन किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है। विरोध प्रदर्शन के नाम पर कुछ लोग कानून व्यवस्था प्रभावित कर सकते हैं इसलिए पुलिस ने पहले से ही सारी तैयारी की है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि शहर में १४४ लागू है। कुछ लोग बेनियाबाग में विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों को उकसा रहे थे उन्हें नोटिस दी गयी है। सोशल मीडिया में भड़काऊ भाषण देने के मामलेे में मुकदमा भी दर्ज किया है। एसपी सिटी ने कहा कि वह पहले ही धर्मगुरूओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, मदरसों आदि में बैठक कर उन लोगों को सारी आवश्यक जानकारी दी गयी है। किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है इसलिए कोई प्रदर्शन करने आता है तो उसे ऐसा नहीं करने दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-सीएए के विरोध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
यह भी पढ़े:-सीएए के विरोध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा