परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।’
काशी बन रहा पूर्वांचल का मेडिकल हब पीएम मोदी ने कहा, ‘काशी पूर्वांचल का बड़ा मेडिकल हब बन रहा है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है। वर्तमान में यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स लोकार्पण किया गया है।’
पर्यटन को बढ़ावा देगा रो-रो वेसल्स में किया गया काम पीएम मोदी ने कहा, ‘रो-रो वेसल्स काशी में पर्यटन के नए आयाम खोलेगा। हमारे नाविकों को भी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। डीजल बोट को सीएनजी में बदला जा रहा है। इससे उनका खर्च कम होगा, पर्यावरण को लाभ होगा और पर्यटकों को आकर्षित करेगा।’