बनारस से पीएम नरेन्द्र मोदी की जीत पहले से पक्की थी सिर्फ हार व जीत के अंतर को लेकर लड़ाई थी। इस बात का प्रमाण मतगणना आरंभ होने के साथ ही मिल गया था जब पीएम मोदी ने बड़ी बढ़त लेनी शुरू की थी। देश में एक तरफ एनडीए जीत रहा था तो दूसरी तरफ पीएम मोदी की बढ़त ने कार्यकर्ताओं में इतना विश्वास जगा दिया था कि बनारस में होली व दीपावली मनने लगी थी। क्या मुस्लिम क्या हिन्दू सभी मोदी की जीत में रंग गये थे। जीत के जश्र का दौर सुबह से शुरू होकर रात तक चलता रहा। मतगणना बढऩे के साथ ही पीएम मोदी की बढ़त बढ़ती गयी और अंत में ऐतिहासिक जीत के साथ बनारस के सांसद व देश के पीएम बने।
किस प्रत्याशी को मिला कितना वोट
बीजेपी से पीएम नरेन्द्र मोदी:-674664, गठबंधन की शालिनी राय:-195159 व कांग्रेस के अजय राय:-
152548 वर्ष 2014 में मिली थी 371785 मतों से जीत
गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वाराणसी संसदीय सीट से वर्ष 2014 में चुनाव जीता था। उस समय नरेन्द्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को 371785 मतों से चुनाव हराया था। 2014 में नरेन्द्र मोदी को कुल 581023 मत मिले थे उस बार मोदी को मिले वोटों को प्रतिशत 56.37 था जबकि इस बार यह प्रतिशत 63.62 हो गया है।
बीजेपी से पीएम नरेन्द्र मोदी:-674664, गठबंधन की शालिनी राय:-195159 व कांग्रेस के अजय राय:-
152548 वर्ष 2014 में मिली थी 371785 मतों से जीत
गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वाराणसी संसदीय सीट से वर्ष 2014 में चुनाव जीता था। उस समय नरेन्द्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को 371785 मतों से चुनाव हराया था। 2014 में नरेन्द्र मोदी को कुल 581023 मत मिले थे उस बार मोदी को मिले वोटों को प्रतिशत 56.37 था जबकि इस बार यह प्रतिशत 63.62 हो गया है।
28 को बनारस की जनता को धन्यवाद कहने आयेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने 25 अप्रैल को बनारस में रोड शो किया था और 26 अप्रैल को नामांकन करने के बाद देश भर मे चुनावी रैली करने के लिए चले गये थे। उसी समय पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी की जनता से कहा था कि मेरा चुनाव आप लोग लड़े। विजयी होकर आप लोगों को धन्यवाद कहने आउंगा। पीएम मोदी अपने इसी वायदे को पूरा करने के लिए 28 मई को बनारस आने वाले हैं। काशी में आने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही रोड शो करने की योजना प्रस्तावित है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने 25 अप्रैल को बनारस में रोड शो किया था और 26 अप्रैल को नामांकन करने के बाद देश भर मे चुनावी रैली करने के लिए चले गये थे। उसी समय पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी की जनता से कहा था कि मेरा चुनाव आप लोग लड़े। विजयी होकर आप लोगों को धन्यवाद कहने आउंगा। पीएम मोदी अपने इसी वायदे को पूरा करने के लिए 28 मई को बनारस आने वाले हैं। काशी में आने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही रोड शो करने की योजना प्रस्तावित है।
पूर्वांचल की 26 सीटों में बीजेपी गठबंधन को मिली 21 सीट
पूर्वांचल में बीजेपी ने वर्ष 2014 में 26 में से 25 सीटों पर चुनाव जीता था इस बार आंकड़ा थोड़ा कम हो गया है। यूपी में बीजेपी ने अनुप्रिया पटेल की अपना दल से गठबंधन था। बीजेपी को कुल 19 व अपना दल दो सीटों पर विजयी हुआ है जबकि बसपा को चार व सपा को एक सीट मिली है।
पूर्वांचल में बीजेपी ने वर्ष 2014 में 26 में से 25 सीटों पर चुनाव जीता था इस बार आंकड़ा थोड़ा कम हो गया है। यूपी में बीजेपी ने अनुप्रिया पटेल की अपना दल से गठबंधन था। बीजेपी को कुल 19 व अपना दल दो सीटों पर विजयी हुआ है जबकि बसपा को चार व सपा को एक सीट मिली है।