वाराणसी

आंकड़ों ने किया खुलासा, बनारस में कैसे चली पीएम नरेन्द्र मोद की सुनामी

पिछले बार से प्रधानमंत्री को 93642 वोट अधिक मिले, पाचों विधानसभा पिछले चुनाव से अधिक मिले वोट

वाराणसीMay 24, 2019 / 04:00 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी की सुनामी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में भी दिखायी पड़ी। बनारसियों को पहली बार प्रधानमंत्री को वोट देने का मौका मिला था जिसको लोगों ने पूरा उपयोग किया। संसदीय चुनाव 2014 की तुलना में इस बा पीएम मोदी को 93642 हजार वोट अधिक मिले हैं। काशी में पांचों विधानसभा की बात की जाये तो पिछली बार से अधिक वोट बीजेपी के पक्ष में आये हैं
यह भी पढ़े:-चुनावी मैदान से हटने के बाद भी बाहुबली अतीक अहमद को मिले इतने वोट

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 25अप्रैल को रोड शो किया था और 26 अप्रैल को नामांकन करने के बाद बनारस नहीं आये थे इसके बाद भी लोगों के सिर उनका जादू चढ़कर बोला। नरेन्द्र मोदी मैजिक का ही असर था कि पिछली बार से अधिक वोट मिले। चुनाव परिणाम आने के बाद साफ हो गया कि मतदान के दिन लोगों ने ईवीएम पर सबसे अधिक नरेन्द्र मोदी का नाम खोजा। बनारस सीट को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी का आत्मविश्वास इतना अधिक था कि उन्होंने काशी के अतिरिक्त अन्य किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ा था जबकि संसदीय चुनाव 2014 की बात की जाये तो पीएम नरेन्द्र मोदी ने बनारस के साथ वड़ोदरा सीट से भी चुनाव लड़ा था। दोनों ही जगहों पर जीत मिली थी उसके बाद बनारस के लिए वड़ोदरा सीट छोड़ दी थी इस बार तो वह बनारस के होकर रह गये।
यह भी पढ़े:-हंगामे के बीच 181 वोट से बीएसपी प्रत्याशी के हार की हुई थी घोषणा
 

बीजेपी के काम आया विकास, पसंद आयी पीएम मोदी की बनारस के फक्कड़पन में यह फकीर रमने की बात
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सांसद रहते हुए बनारस के विकास पर 40 हजार करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की है, लोगों को बदलता हुआ बनारस दिखा और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को फिर से संसद भेज कर अपना गिफ्ट दिया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रोड के बाद गंगा घाट पर एक सभा की थी जिसमे कहा था कि बनारस के फक्कड़पन में यह फकीर रम गया है लोगों के दिल में बात समा गयी और जमकर मतदान कर पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से जिताया।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने बनारस से दर्ज की ऐतिहासिक जीत ,बनाया नया रिकॉर्ड

विधानसभालोकसभा चुनाव 2019लोकसभा चुनाव 2014विधानसभा चुनाव 2017
शहर उत्तरी139279119852116017
कैंट155813137557132609
शहर दक्षिणी1049829805892560
रोहनिया144022119804119885
सेवापुरी128000104562103423
पोस्टल बैलेट1211599 
बनारस चुनाव से जुड़ी खास बाते
कुल 1060476 लोगों ने मतदान किया
पीएम मोदी को मिले 674664 वोट
पीएम मोदी समेत 26 प्रत्याशी मैदान में थ
गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को छोड़ कर सभी की जमानत हुई जब्त

Hindi News / Varanasi / आंकड़ों ने किया खुलासा, बनारस में कैसे चली पीएम नरेन्द्र मोद की सुनामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.