वाराणसी

5 घंटे के दौरे में पीएम मोदी वाराणसी को देंगे पांच बड़ी सौगात, 1583 करोड़ की योजनाओं का तोहफा काशी को देंगे

PM Modi will will give gift of schemes worth Rupees 1583 crores- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करीब आठ महीने बाद गुरुवार 15 जुलाई से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी करीब पांच घंटे यानी 300 मिनट काशी में रहेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काशी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

वाराणसीJul 14, 2021 / 10:46 am

Karishma Lalwani

PM Modi will will give gift of schemes worth Rupees 1583 crores

वाराणसी. PM Modi will will give gift of schemes worth Rupees 1583 crores. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करीब आठ महीने बाद गुरुवार 15 जुलाई से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी करीब पांच घंटे यानी 300 मिनट काशी में रहेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काशी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग, क्रूज और रो-रो समेत करीब 1583 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। इसके साथ ही कुछ नयी योजनाओं की बुनियाद भी रखेंगे।
यह है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान तीन अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिन खास परियोजनाओं का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे उनमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मल्टी लेवल पार्किंग गोदौलिया, यूपी के सबसे बड़े सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और स्किल डेवलपमेंट सेंटर, गंगा में पर्यटन के विकास के लिए दो रो-रो का संचालन, राजघाट से अस्सी तक जलयान यानी दो मंजिला नया क्रूज, 84 घाटों पर सूचना पट्ट, वाराणसी गाजीपुर रोड पर आशापुर आरओबी-नीर निर्मल परियोजना, 14 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन, बीएचयू में रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ थैलमोलाजी शामिल है। इसके अलावा बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग और 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का निर्माण और चौड़ीकरण, दो पेयजल योजना, चार पार्कों का सुंदरीकरण, चार स्कूल और कॉलेज में तीन महिला छात्रावास क्लास और केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट का स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर, आईटीआई महगांव, राजघाट प्राथमिक स्कूल आदमपुर, सिस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजना, ट्रांस वरुणा भी शामिल है।
यह योजनाएं भी शामिल

लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग, करखियाव में औद्योगिक क्षेत्र में मैंगो और वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण ,कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट, मुकीमगंज और मछोदरी में सीवर लाइन परियोजना, रायफल और पिस्टल शूटिंग रेंज का निर्माण, 47 ग्रामीण संपर्क मार्ग, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर इकाई का कार्यालय भवन, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर नल योजना शामिल है।
ये भी पढ़ें: धीरे-धीरे संवर रहा काशी पुराधिपति का भव्य दरबार, 24 भवनों की देखभाल के लिए निकलेगा ग्लोबल टेंडर

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लखनऊ समेत 6 शहरों में जानी लाइट हाउस की हकीकत, इस योजना में मिलेंगे कई लाभ

Hindi News / Varanasi / 5 घंटे के दौरे में पीएम मोदी वाराणसी को देंगे पांच बड़ी सौगात, 1583 करोड़ की योजनाओं का तोहफा काशी को देंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.